समरनीति न्यूज, बांदा: शहर में माहेश्वरी देवी मंदिर में केंद्रीय रामनवमी महोत्सव समिति की एक अहम बैठक आयोजित हुई। इसमें आयोजन समिति की कार्यकारिणी का गठन किया गया। आयोजन की तैयारियों को लेकर चर्चा हुई। तय हुआ कि आने वाली 6 अप्रैल को रामनवमी पर भव्य जुलूस निकाला जाएगा। साथ ही प्रत्येक हिंदू भाई के घर पर भगवा ध्वज लगाया जाएगा।
रमेश अध्यक्ष और अभिषेक महामंत्री बने
बैठक में आयोजन समिति की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। इसमें सर्वसम्मति से पंडित रमेश त्रिपाठी को अध्यक्ष और अभिषेक पांडेय को महामंत्री चुना गया। कार्यक्रम संयोजक अमित सेठ भोलू ने कहा कि 30 अप्रैल से हिंदू नववर्ष के साथ चैत्र नवरात्र शुरू है।
ये भी पढ़ें: Breaking: बांदा में रिश्वत लेते जेई और संविदा कर्मचारी गिरफ्तार
नवरात्र के अंतिम दिन 6 अप्रैल को भव्य आयोजना होगा। प्रागी तालाब रामलीला प्रांगण से भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएंगी। इसमें भगवान की झांकियां शामिल रहेंगी। इस अवसर पर संरक्षक चंद्रमोहन बेदी, प्रभाकर सिंह चंदेल, लव सिन्हा, महेंद्र धुरिया, शशि भूषण द्विवेदी, नारायण धुरिया, मुकेश, डा. रमाशंकर राजपूत, यशराज गुप्ता आदि मौजूद रहे।
Breaking: बांदा में रिश्वत लेते जेई और संविदा कर्मचारी गिरफ्तार