Sunday, October 26सही समय पर सच्ची खबर...

यूपी: जलशक्ति मंत्री के क्षेत्र में अवैध खनन! प्रशासन की छापेमारी

Illegal mining in minister's area in Banda! Administration raid on Sandi mine

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में खदानों के खुलते ही अवैध खनन को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। हमेशा की तरह अबकी बार भी खनन विभाग के कुछ एक अधिकारियों की कार्यशैली सवालों के घेरे में है। चौंकाने वाली बात यह है कि राज्यमंत्री रामकेश निषाद के विधानसभा क्षेत्र में भी बालू माफिया अवैध खनन से बाज नहीं आ रहे हैं। सूत्रों की माने तो पैलानी की साड़ी, खप्टिहा की खदानों और आसपास एमपी के बालू माफिया खनन करा रहे हैं। प्रशासनिक अधिकारी छापे मार रहे हैं, लेकिन कोई कारगर कार्रवाई नहीं हो रही है। इसी बीच एडीएम के नेतृत्व में खनिज और राजस्व की टीम ने पैलानी क्षेत्र में साड़ीं खदान पर छापा मारा है।

MP के बालू माफिया क्षेत्र में हावी

जानकारी के अनुसार, पैलानी थाना क्षेत्र के साड़ी खदान खंड संख्या-77 पर एडीएम न्यायिक अमिताभ यादव, एसडीएम सदर इरफान उल्ला, खनिज इंस्पेक्टर गौरव गुप्ता ने छापा मारा। सांड़ी खदान का निरीक्षण किया, हालांकि, एडीएम ने कहा कि वह डीएम को रिपोर्ट भेजेंगे। यह भी पता चला है कि पानी से बालू निकालने पर खदान संचालक को कड़ी फटकार लगाई गई है। बिना रवन्ना के बालू लेकर जा रहे दो ट्रकों पर कार्रवाई की गई है। बताते हैं कि एडीएम ने चेतावनी दी कि

ये भी पढ़ें: बांदा : MP के खनन माफिया के आगे नतमस्तक अधिकारी, अवैध खनन-ओवरलोडिंग बेलगाम

अगर पानी से बालू निकाली तो सीधे रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी। दरअसल, मध्य प्रदेश के लोगों ने खप्टिहा और सांड़ी खदानें ली हैं। सूत्र बताते हैं कि इनमें बड़े पैमाने पर मिलीभगत है। ऐसे में अवैध खनन की शिकायतें आ रही हैं। चर्चा है कि पोकलैंड मशीनों से अवैध खनन किया जा रहा है। इसे लेकर क्षेत्र के किसान भी प्रशासनिक स्तर पर

खदान क्षेत्र में बड़े-बड़े गड्ढे होने की शिकायत कर चुके हैं। बताते हैं कि डीएम नगेंद्र प्रताप के निर्देशों पर ही जांच टीम वहां पहुंची हैं। एडीएम न्यायिक का कहना है कि जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी जाएगी।

क्या माफियाओं को नहीं मंत्री का डर?

बताते चलें कि इसी क्षेत्र में आने वाली मटौंध की मरौली खदान, खप्टिहाकला व चिल्ला क्षेत्र की खदानों में भी अवैध खनन को लेकर सवाल उठते रहे हैं। कई बार किसान यूनियन ने प्रदर्शन भी किया है, लेकिन कारगर कार्रवाई नहीं हुई। चर्चा है कि बालू माफियाओं का दुस्साहस इतना बढ़ा हुआ है कि उन्हें यह भी डर नहीं है कि यह क्षेत्र योगी सरकार के राज्यमंत्री रामकेश निषाद का है।

Lucknow: अटल युवा महाकुंभ: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और CMYogi कार्यक्रम में..बच्चों ने मोहा मन