Sunday, September 14सही समय पर सच्ची खबर...

UP : नीचे अस्पताल-ऊपर सेक्स रैकेट, पुलिस ने 3 पुरुषों के साथ 5 युवतियां..

sex racket in Agra police revealed

समरनीति न्यूज, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के आगरा में पुलिस ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। बोदला-बिचपुरी रोड पर एक हाॅस्पिटल की ऊपरी मंजिल पर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। यानी नीचे अस्पताल चल रहा था और ऊपर सेक्स रैकेट। बताते हैं कि जब पुलिस ने छापा मारा तो वहां 3 पुरुषों के साथ 5 युवतियां आपत्तिजनक हालत में पकड़ी गईं। इनमें सेक्स रैकेट संचालक भी शामिल हैं। पुलिस के साथ एंटी ह्यूमन ट्रैफेकिंग की टीम भी इस छापे में मौजूद रही।

3 पुरुष और 5 युवतियां पकड़ीं..

जानकारी के अनुसार आगरा शहर के जगदीशपुरा क्षेत्र में बिचपुरी रोड पर मृत्युंजय हॉस्पिटल है। इसके ऊपर फ्लैट बने हुए हैं। दूसरी मंजिल पर अमर सिंह नाम के व्यक्ति ने फ्लैट किराए पर लिए थे। बताया जा रहा है कि इन फ्लैट में अनैतिक गतिविधियां संचालित हो रही थीं।

ये भी पढ़ें : 17 साल की नाबालिग चला रही थी सेक्स रैकेट, पुलिस छापे में खुलासा-4 महिलाएं मुक्त

पुलिस ने छापा मारते हुए वहां से 5 युवतियों और 3 पुरुषों को रंगे हाथ आपत्तिनजक हालत में पकड़ा। पुलिस ने सेक्स रैकेट के संचालक अमर सिंह को भी पकड़ लिया है।

पांचों युवतियों का यह खुलासा..

एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी का कहना है कि फ्लैट से आपत्तिजनक सामान के अलावा 10 मोबाइल, बड़ी संख्या में शक्तिवर्धक दवाइयां और लगभग 13000 रुपए की नगदी बरामद की है। इस गंदे धंधे में जुड़े बाकी लोगों की तलाश जारी है। फ्लैट से अनैतिक कार्य में पकड़ी गईं युवतियों ने पुलिस को बताया कि उन सभी को ऑन कॉल बुलाते थे। मोबाइल पर मैसेज से जगह बताई जाती थी। आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण वे गंदे काम में शामिल थीं। पुलिस इसमें शामिल बाकी लोगों की भी पहचान करने में जुटी है।

ये भी पढ़ें : UP : जयमाल पर दूल्हे ने जबरन दुल्हन को किया KISS, फिर दोनों पक्षों में चलीं लाठियां और..