समरनीति न्यूज, कानपुर: बुंदेलखंड के महोबा जिले में आज सोमवार दोपहर भीषण हादसा हो गया। एक कार और बाइक की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई। यह हादसा महोबा जिले में श्रीनगर-बेलाताल मार्ग पर ननौरा गांव के पास हुआ। बताते हैं कि कार और बाइक की आमने-सामने टक्कर इतनी तेज हुई कि गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। सीएम योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर शोक जताया है।
कार सवार 3 और बाइक सवार 2 लोगों की मौत
जानकारी के अनुसार, कार सवार कोतवाली चरखारी के बगरोन गांव से बहू की विदा कराने के लिए ननवारा जा रहे थे। इसी बीच रास्ते में बाइक से कार की टक्कर हो गई। घटना के बाद चीख-पुकार मच गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया। मृतकों में भरतलाल (35), अजय (18) व संजीव (22) निवासी मुढ़ारी कुलपहाड़ और विनोद (27) तथा महोबा के रामपाल शामिल हैं।
तीनों को गंभीर हालत में पहुंचाया गया अस्पताल
घायलों के नाम चरखारी बगरोन की खुशी, उदयभान और अंकित बताए जा रहे हैं। घायलों को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह, एसडीएम जीतेंद्र कुमार ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू कराया। हादसे में बाइक सवार दो लोगों और कार सवार तीन लोगों की जान गई है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
ये भी पढ़ें: महोबा : दुल्हन ने दिया दूध का ऐसा गिलास, सुबह आंखें खूलीं तो सब बर्बाद
ये भी पढ़ें: कैसा-कैसा प्यार ! हमीरपुर में भाई को दिल दे बैठी बहन, काटी हाथ की नस तो दो परिवारों में मची खलबली..