समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा जिलाधिकारी जे.रीभा ने आज कलेक्ट्रेट में ई-ऑफिस प्रणाली के क्रियान्वयन को लेकर समीक्षा बैठक ली। चौंकाने वाली बात यह है कि कई अधिकारी डीएम की इस मीटिंग से गोल रहे। इन गैरहाजिर अधिकारियों के खिलाफ जिलाधिकारी श्री मति जे. रीभा ने वेतन रोकने की कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। सभी का वेतन रोकते हुए उनसे स्पष्टिकरण तलब किया गया है।
ये अधिकारी रहे बैठक में गैरहाजिर
सूचना विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार आज डीएम की बैठक से ग्रामीण अभियंत्रण, सहायक आयुक्त श्रम, डिप्टी स्पोर्ट्स आफिसर, अधिशासी अभियंता जल निगम (ग्रामीण), उपयुक्त उद्योग, दुग्ध विकास अधिकारी, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, खादी ग्रामोद्योग अधिकारी गैरहाजिर रहे। इन सभी का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं जिलाधिकारी ने अन्य अधिकारियों को भी लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।
ये भी पढ़ें: Breaking: महोबा में भीषण हादसा, पांच लोगों की मौत-तीन गंभीर, CM Yogi ने शोक जताया
ये भी पढ़ें: Lucknow: PGI डॉक्टर समेत कोरोना के 3 नए मामले आए सामने, अस्पताल अलर्ट
मक्खी निगलने के बाद करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर की हार्ट अटैक से मौत