बांदा में डीएम बंगले के पास लूट, बदमाशों ने लूटी नगदी-मोबाइल
समरनीति न्यूज, बांदाः शहर में हुए सनसनीखेज घटनाक्रम में बीती रात वीवीआईपी इलाके डीएम कालोनी रोड पर एक युवक से बाइक सवार दो युवकों ने नगदी और मोबाइल लूट लिया। लूट की यह वारदात जिलाधिकारी आवास के पास हुई, जिसने पुलिस की सक्रियता और चौकसी की पोल खोलकर रख दी है। बताया जाता है कि क्योटरा मोहल्ला निवासी संदीप डीएम कालोनी से गुजर रहे थे। इसी दौरान रात करीब 10.30 बजे डाक्टर पाल के आवास के पास इस वारदात को बदमाशों ने अंजाम दिया। बताते हैं कि पीड़ित संदीप उस वक्त अपने मित्र अनिल तिवारी के घर से पैदल ही अपने घर के लिए लौट रहे थे। बताया जाता है कि बदमाशों ने उनको धमकाते हुए जेब से 1200 रुपए और मोबाइल लूट लिया।
रात 10:30 बजे के आसपास वारदात
बताया जा रहा है कि पीड़िता प्राइवेट ठेकेदार है। उधर, सिविल लाइन चौकी प्रभारी प्रमोद सिंह ने घटना को लेकर कहा कि जानकारी के बाद मौके पर आसपास लगे सीसीटीवी फुटैज खं...








