नाक-कान-गला (ENT) रोग के डाक्टर्स और मरीजों के लिए सरकारी की गाइडलाइन जारी
समरनीति न्यूज, डेस्कः कोरोना वायरस संकट के चलते देश लागू लाॅकडाउन धीरे-धीरे खोला जा रहा है। हालांकि, कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या लगातार देश में बढ़ती जा रही है। सरकार लगातार इसपर काबू पाने का प्रयास कर रही है। लोगों को भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की सलाह भी दे रही है। दरअसल, कोरोना वायरस संकट में सबसे ज्यादा परेशानी दूसरी बीमारियों से जूझ रहे लोगों को इलाज कराने में हो रही है। इन मरीजों में नाक-कान-गला यानी ईएनटी (ENT) के मरीज काफी परेशान हैं। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए सरकार ने ENT विशेषज्ञ डाक्टर्स और मरीजों के लिए गाइडलाइन जारी की है।
ये हैं सरकारी गाइडलाइन की खास बातें
इस गाइडलाइन में डाक्टर्स और मरीजों को क्या करें और क्या न करें, को बिंदुवार समझाया गया है। गाइडलाइन में साफ कहा गया है कि टेली कंसल्टेशन यानि टेलिफोन पर संभव हो तो मरीजों को इलाज और दवाई बताई जाए। ज...









