समरनीति टीम, लखनऊः यूपी में लोकसभा के उप चुनावों में जहां बिजनौर के नूरपुर में सपा जीत गई है। सपा के नईमुल हसन ने 6 हजार 211 वोटों से जीत हासिल की है। कैराना से भी रालोद की तब्बसुम अपनी प्रतिदंदि भाजपा की प्रत्याशी मृगांदा सिंह से लगभग 78 हजार वोटों से आगे चल रही हैं और जीत के बिल्कुल नजदीक हैं। किसी भी समय जीत की काउंटिंग पूरी हो सकती है। लगभग तय है कि यहां भी भाजपा को हार का सामना करना पड़ेगा। क्योंकि आरएलडी उम्मीदवार की जीत लगभग तय मानी जा रही है। आरएलडी और सपा खेमों में लोग खुशियां मना रहे हैं। वहीं भाजपा के खेमें में लोगों में निराशा देखी गई। छोटे मगर बड़े प्रभाव वाले कैराना और नूरपुर के उप चुनाव के नतीजे आज आ जाएंगे। इसके साथ ही लोकसभा 2019 में विजय का रास्ता भी काफी हद तक साफ हो जाएगा। दरअसल, इन चुनावों के नतीजों बहुत हद तक देश के मिजाज का फैसला कर देंगे। यही वजह है कि सभी दल इन ...
लखनऊः एंटी टैरेरिस्ट स्कवायड यानी एटीएस के एडिशनल एसपी राजेश साहनी की मौत की गुत्थी उलझती जा रही है। अबतक उनकी मौत को आत्महत्या माना जा रहा था लेकिन घटना के बाद कई बातें ऐसी उठकर सामने आई हैं जिससे साफ है कि उनकी मौत आत्महत्या को कतई नहीं थी बल्कि कहीं न कहीं कुछ ऐसा गड़बड़ जरूर है। यही वजह है कि खुद मुख्यमंत्री ने मामले का संज्ञान लिया।
और अब सरकार मामले की सीबीआई जांच कराएगी। जिस दिन श्री साहनी की मौत हुई बताया जाता है कि उस दिन वह छुट्टी पर थे और उनको छुट्टी से ड्यूटी पर बुलाया गया था। इसलिए उनकी मौत को लेकर और सवाल उठ रहे हैं। मामले में प्रमुख सचिव सूचना अवनीश अवस्थी के मुताबिक, सीएम ने प्रमुख सचिव गृह और डीजीपी से इस संबंध में पूरी जानकारी ली। उसके बाद मुख्यमंत्री योगी ने तत्काल मामले की सीबीआई जांच का फैसला लिया।
इकलौती बेटी ने दी एएसपी पिता राजेश साहनी को मुखाग्नि
बहरहाल ...
लखनऊः मौसम विभाग ने साफ कर दिया है कि यूपी-बिहार में तूफान आने की आशंका बरकरार है। अगले चौबीस घंटे में तूफान आ सकता है। इतना ही नहीं मौसम विभाग ने यूपी के अलावा पश्चिम बंगाल, झारखंड में भी आंधी-तूफान आने की बात कही है।
गुरुवार को इन जगहों पर तूफान आ सकता है। देश के कई राज्यों में तूफान का कहर जारी है। मंगलवार को भी यूपी, बिहार में तूफान ने तबाही मचाई थी। इसमें कई लोगों की जान भी गई थी। मौसम विभाग ने लोगों को पहले ही अलर्ट किया है ताकि सभी लोग सावधानी बरत सकें।...
समरनीति टीम, लखनऊः कैराना लोकसभा सीट के लिए उप चुनावों में कुल 73 बूथों पर पुनर्मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। तेज तपती धूप के बीच भी मतदाताओं का उत्साह देखते बना। सुबह 7 बजे से ही पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतारें लग गई थीं। इस दौरान शाम तक कुल 58.75 प्रतिशत वोट पड़े। मतदान प्रतिशत में भी बढ़ोत्तरी की उम्मीद है।
28 मई को दोपहर तक हुए मतदान की अपेक्षा आज दोपहर तक दो गुना पुनर्मतदान हुआ है। 28 मई को बड़ी संख्या में हुई ईवीएम मशीनों और वीवीपैट में खराबी के कारण 73 बूथों पर कैराना में पुनर्मतदान कराया जा रहा है।
खास बात यह है कि आज भी सहारनपुर की गंगोह विधानसभा क्षेत्र के हीरोज मैमोरियल इंटर कालेज बूथ पर वीवीपैट मशीन खराब हो गई। लेकिन पांच मिनट में ही इंजीनियर ने उसे ठीक कर दिया। साथ ही आज जिन बूथों पर उपचुनाव के लिए पुनर्मतदान हुआ वहां स्टाक में ईवीएम मशीनें रखी गई ...
लखनऊः इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उन्नाव गैंगरेप व हत्या के मामले में आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की जमानत याचिका खारिज कर दी। इतना ही नहीं हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच ने विधायक की अर्जी पर दखल देने से भी साफ इंकार कर दिया। सुनवाई कर रही बेंच ने जांच एजेंसी की उस अर्जी को भी खारिज कर दिया, जिसमें कहा गया था कि पीड़िता के पिता की मौत की वजह जानने के लिए एम्स के डाक्टरों का नया मेडिकल बोर्ड गठित करने का आदेश दिया जाए।
सीबीआई का कहना था कि पीड़िता के पिता की मौत की वजह, दो अलग-अलग मेडिकल बोर्डों ने अलग-अलग बताई हैं। इससे स्थिति अस्पष्ट हो गई है। इसलिए तीसरे मेडिकल बोर्ड बनाने को मंजूरी दी जाए। अदालत ने कहा कि सीबीआई को खुद ऐसे फैसले लेने का अधिकार है। इसलिए अदालत सीधेतौर पर इसमें कोई दखल नहीं देगी। कोर्ट ने यह भी कहा कि अगर सीबीआई को कोई परेशानी है तो अलग से अर्जी दाखिल कर सकती है।
उधर, मा...
महोबाः चरखारी तहसील के ग्राम पुपवारा में कृषक महिला शिवा (38) निवासी पुपवारा मंगलवार को अपने खेत में काम रही थी। इस दौरान वहां छिपे बैठे एक जहरीले सांप ने उन्हे काट लिया। इससे उनकी हालत बिगड़ने लगी। उनके चिल्लाने पर चिल्लाने पर आसपास मौजूद ग्रामीणों भागकर वहां पहुंचे तो गंभीर हालत में मदद का प्रयास किया।
साथ ही उनके परिवार के लोगों को सूचना देने के बाद अस्पताल पहुंचाया। लेकिन तबतक उनकी हालत बहुत बिगड़ चुकी थी। अस्पताल में डाक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया। उनकी मौत से परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है।...
ललिता देवी मंदिर दर्शन करके देवदेवेश्वर मंदिर जा रहे थे नासिक के श्रद्धालु
सीतापुर : मंगलवार को प्रसिद्ध तीर्थस्थल नैमिषारण्य में एक सड़क हादसे में महाराष्ट्र के एक श्रद्धालु की मौत हो गई। इस हादसे में सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायल श्रद्धालु महाराष्ट्र के हैं। इनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। नासिक जिला महाराष्ट्र के श्रद्धालु एक टैंपो में सवार होकर नैमिषारण्य स्थित चक्रतीर्थ व ललिता देवी मंदिर के दर्शन कर देवदेवेश्वर मंदिर जा रहे थे। इसी दौरान रेलवे क्रासिंग के पास सामने से आ रही एक अर्टिगा कार का पहिया तेज आवास के साथ अचानक फट गया। इससे कार अनियंत्रित होकर टैंपो से जा भिड़ी। कार की टक्कर से श्रद्धालुओं से भरा टैंपो पलट गया।
कार का टायर फटने से अनियंत्रित हुई थी कार, घायल अस्पताल में भर्ती
टैंपो में सवार लोटन (50) पुत्र ककनेटकर निवासी सातपुर कालोनी जिला नासिक महाराष्ट...
कानपुरः कानपुर में पनकी स्टेशन के पास यूनाइटेड बैंक के एटीएम में रूपये डालने आई कैश वैन में गोली चल गई। इस दौरान उसी वैन में सवार सुरक्षा गार्ड की उसी की बंदूक से गोली चलने से मौत। घायल को इलाज के लिए हैलेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि गोली कैसे चली। इस बात का पता जांच के बाद ही चलेगा।...
ईवीएम मशीनों की खराबी को बताया भाजपा की तय रणनीति
लखनऊः पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को पार्टी कार्यालय में प्रेसकांफ्रेस करते हुए बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि ईवीएम मशीन का खराब होना बहुत ही गंभीर विषय है और यह पूरी तरह से भाजपा की तय रणनीति का एक हिस्सा है। कहा कि कैराना और नूरपुर में उन्हीं जगहों पर ईवीएम मशीन खराब हुई है जहां पर भाजपा को कम वोट मिलना था। बाकी जगहों पर कोई दिक्कत नहीं आई।
कहा, उन्हीं जगहों पर मशीनें खराब हुईं जहां हमारे वोट थे ज्यादा
अखिलेश ने कहा कि कैराना और नूरपुर में मशीनों को खराब करके भाजपा जानबूझकर मतदान को प्रभावित करना चाहती थी। यही वजह थी कि मशीनें खराब होने की शिकायतें बड़े पैमाने पर आईं। जनता कह रही है कि उन्हीं इलाकों में मशीनें खराब की गईं जहां राष्ट्रीय लोकदल और समाजवादी पार्टी के वोट ज्यादा थे।
गर्मी ...