
‘फन्ने खां’ के नए Song में ऐश का Bold look आया सामने, देखिए यहां
https://www.youtube.com/watch?v=mcciFuPLi4s
मनोरंजन डेस्कः पिछले दिनों रिलीज हुए ‘फन्ने खां’ के ट्रेलर का खुमार अभी लोगों के सिर से उतर भी नहीं पाया था कि मेकर्स ने फिल्म का नया गाना रिलीज़ कर दिया. वैसे फिल्म का नया गाना रिलीज़ होना कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन इस गाने में ऐश का रॉकस्टार अंदाज एक बार फिर से दर्शकों को दीवाना बनने पर मजबूर कर देगा. तो देर किस बात का, देख लीजिए फिल्म का ये गाना यहां.
ऐसे हैं गाने के बोल
इसको लेकर सबसे पहली जानकारी ये है कि ‘फन्ने खां’ के इस नए गाने के बोल हैं ‘जवां है मोहब्बत’. फिल्म के मेकर्स ने आज ही इस गाने को रिलीज़ किया है. बता दें कि इस गाने में ऐश्वर्या बिल्कुल अनोखे और एकदम डिफ्रेंट अंदाज में नजर आ रही हैं. इस गाने के बारे में निर्माताओं ने कुछ दिन पहले कहा था कि इसमें ऐश्वर्या कमाल की लगे...