सीतापुर में दिनदहाड़े बेटे ने बाप का गला काटा, पैसा बना वजह
समरनीति न्यूज, सीतापुरः जिले में गुरुवार को दिनदहाड़े एक सनसनीखेज वारदात में एक बेटे ने अपने ही पिता का गला काट डाला। जमीन के लिए बेटे ने बाप का कत्ल करके सनसनी फैला दी। हताया की यह वारदात रामकोट थाना क्षेत्र में आने वाले शहर के मुहल्ला खूबपुर में हुई। मरने वाल वृद्ध रिटायर्ड हेड कांस्टेबल थे और हत्या की वारदात जमीन और पैसे का विवाद बताया जा रहा है। वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
पैसे और जमीन को लेकर था विवाद
बताया जाता है कि वृद्ध पिता राम सिंह ने हाल ही में अपनी एक बैंक की एफडी तुड़वाई थी। इसी को लेकर पिता-पुत्र में विवाद हुआ। इसके बाद पत्नी चंद्रकली घर से कहीं बाहर चली गईं। इसी बीच बेटे विनय ने अपने पिता पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमला इतना तेज था कि उनकी मौके पर ही मौत हो गई। अपर पुलिस अधीक्षक मधुबन कुमार सिंह व सीओ सिटी योगेंद्र सिंह ने ...









