
सीतापुर में दर्दनाक हादसा, पिता व दो बेटों समेत चार की मौत, अयोध्या..
समरनीति न्यूज, सीतापुर : सीतापुर जिले के खैराबाद थाना क्षेत्र में गुरुवार को हाइवे पर एक बेहद दर्दनाक हादसा हो गया। इसमें पिता व दो बेटों और एक रिश्तेदार समेत चार लोगों की मौत हो गई। यह हादसा नेशनल हाइवे 24 पर समदेपारा मोड़ के पास हुआ। वहां कार सवार पेट्रोल डलवाने के लिए जा रहे थे। तभी ट्रक से टक्कर होने से हादसे का शिकार हो गए।
रुद्रपुर से अयोध्या जा रहे थे कार सवार
जानकारी के अनुसार डिवाइडर के कट के समीप कार उल्टी दिशा की ओर जा रही थी। तभी एक ट्रक से जा टकराई। दोनों वाहनों की टक्कर के बाद ट्रक पर लदे सीमेंट के पाइप
https://samarneetinews.com/encounter-in-up-nafees-biryani-wanted-in-umeshpal-murdercase-arrested-after-shot-prayagraj/
नीचे कार पर आ गिरे। इससे कार में सवार चार लोगों की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी चक्रेश मिश्र भी मौके पर पहुंचे।एसपी चक्रेश म...