 
            बांदा-बुंदेलखंड से जुड़ीं ये ट्रेनें हुईं निरस्त, जरूर पढ़ें यह खबर..
            
समरनीति न्यूज, बांदाः अगर बांदा से आप कानपुर, लखनऊ या दुर्ग और दूसरे स्थानों पर जाने की प्लेनिंग कर रहे हैं तो कृप्या इस खबर को जरूर पढ़ लें। इसके बाद ही कोई प्लेनिंग करें। क्योंकि रेलवे ने कुल 73 ट्रेनों को निरस्त किया है। इसकी वजह कानपुर-झांसी रेलमार्ग के विद्युतीकरण को लेकर कानपुर में गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य है। दिल्ली-हावड़ा रूट की 73 ट्रेनों को रेलवे ने फिलहाल निरस्त कर दिया है। इनमें 64 एक्सप्रेस ट्रेनें हैं, जबकि 9 ट्रेनें पैसेंजर हैं। ये ट्रेनें 4 और 5 दिसंबर से निरस्त होंगी। इनमें बुंदेलखंड खासकर बांदा से होकर गुजरने वाली और यहां आने वाली ट्रेनें भी शामिल हैं। इसलिए कोई भी प्लेनिंग करने से पहले अपनी ट्रेन को लेकर सही स्थिति जरूर जान लें।
कानपुर-चित्रकूटधाम इंटरसिटी इन तारीखों में..
कानपुर-चित्रकूटधाम इंटरसिटी (14109/1411) 5, 25, 26, 27 दिसंबर और 12 जनव...        
        
    








