राखी बांधने पहुंची चचेरी बहन को बंधक बनाकर करता रहा रेप..
समरनीति न्यूज, बांदाः मानवीय रिश्तों शर्मशार करने वाली एक बेहद घिनौनी वारदात बांदा जिले में सामने आई है। जहां एक हैवान ने राखी बांधने पहुंची अपनी चचेरी बहन को तीन तक बंधक बनाकर उससे रेप किया। परिवार के लोग यह समझते रहे कि नाबालिग लड़की अपने भाई के साथ रिश्तेदारी में गई है।
परिवार वालों को दी रिश्तेदारी में जाने की सूचना
बाद में किसी तरह आरोपी के चंगुल से छूटी नाबालिग लड़की ने परिवार के पास पहुंचकर आपबीत बताई तो लोगों के पैरों तले से जमीन खिसक गई। आनन-फानन में परिवार के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। घटना तिंदवारी जिले के एक गांव की है। जहां एक 15 वर्षीय लड़की पड़ोस में रक्षाबंधन (26 अगस्त) के दिन चचेरे भाई (दादा के लड़के) मोहित को राखी बांधने गई थी।
ये भी पढ़ेंः इलाहाबाद में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या, फ्रिज-अलमारी और अटैजी में मिली लाशें
वहां आरोपी मोहित ने चचेरी बहन से राखी बं...









