Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में हाइवे पर कार पेड़ से टकराई, एक की मौत-चार लोग घायल

Car collides with tree on highway in Banda
सांकेतिक तस्वीर।

समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में हाइवे पर हुए हादसे में एक कार पेड़ से जा टकराई। इससे कार सवार एक युवक की मौत हो गई। वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जानकारी के अनुसार हमीरपुर जिले के मौदहा क्षेत्र के भमरौली गांव के मजरा ढियाडेरा के रहने वाले दीपक (21) बांदा के एक ढावे पर काम करते थे।

चित्रकूट से लौटते समय हुआ हादसा

रविवार को वह कार से कामतगिरी परिक्रमा के लिए चित्रकूट गए थे। रात में वहां से वापस लौट रहे थे। बताते हैं कि इसी दौरान रास्ते में अतर्रा रोड पर एक ढाबे के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। इससे कार सवार दीपक के अलावा दो महिलाएं और 3 पुरुष सवार थे। दीपक को गंभीर हालत में वे लोग रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज (बांदा) लेकर पहुंचे। वहां डाक्टरों ने दीपक को मृत घोषित कर दिया। बाकी लोगों को मामूली चोटें आई हैं।

ये भी पढ़ें : बांदा में सरकारी सिस्टम पर भारी MP का यह बालू माफिया.., संरक्षण या लाचारी?