Thursday, April 25सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में बीजेपी नेत्री डा. रागिनी ने विवेकानंद संदेश यात्रा में कहीं ये खास बातें..

BJP leader Dr. Ragini also welcomed Vivekananda Sandesh Yatra in Banda

समरनीति न्यूज, बांदा : लखनऊ से शुरू होकर बांदा समेत 21 जिलों और 7 मंडलों के भ्रमण पर निकली विवेकानंद संदेश यात्रा का यहां जगह-जगह भव्य स्वागत हुआ। इस मौके पर भाजपा की जिला मंत्री रागिनी शिवहरे ने अपनी टीम के साथ यात्रा का स्वागत किया। डा. रागिनी ने कहा कि वर्तमान में युवा पीढ़ी को विवेकानंद जी के आदर्शों और उनके बताए रास्ते पर चलने की बेहद जरूरत है।

जगह-जगह हुआ स्वागत

तभी देश और समाज का विकास संभव है। बांदा में यात्रा का शुभारंभ दोपहर साढ़े 12 बजे करीब हुआ। वहां से यात्रा बीएसए कार्यालय से कचेहरी रोड, बिजलीखेड़ा, बस स्टेशन, सिविल लाइंस, कालूकुआं चौराहा होते हुए पं जेएन कालेज पहुंचीं। वहां छात्रा द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। बाद में भी कार्यक्रम चलते रहे।

बांदा के प्रतिष्ठित व्यवसाई की 70 साल की पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में जलकर मौत

ये भी पढ़ें : बांदा में विवेकानंद संदेश यात्रा का फूल बरसाकर स्वागत