समरनीति न्यूज, बांदा: पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने गिरवां थाना क्षेत्र में लगातार बढ़ती आपराधिक वारदातों पर सख्त एक्शन लिया है। क्राइम रोकने में फेल साबित हुए एसओ राधा कृष्ण तिवारी को लाइन हाजिर कर दिया गया है। वहीं कालूकुआं चौकी प्रभारी चंद्र प्रकाश तिवारी को गिरवां का नया एसओ बनाया है। बताते चलें कि गिरवां में कुछ दिन पहले ज्वैलर बाप-बेटे से गोली मारकर लूट की घटना का खुलासा भी नहीं हुआ था। आज एक हत्या की घटना हो गई।
ये भी पढ़ें: बांदा में गोली मारकर सर्राफ बाप-बेटे से लाखों के जेवर-नगदी लूटी, DIG और SP मौके पर पहुंचे
गोली मारकर सर्राफ बाप-बेटे से लाखों के जेवर-नगदी लूटी, DIG और SP मौके पर पहुंचे