Friday, September 20सही समय पर सच्ची खबर...

Banda : मछली पकड़ रहे बालक से कुकर्म, आरोपी हुआ गिरफ्तार

in Banda Predatory father-in-law set fire to daughter-in-law cooking by pouring oil, absconded from spot

समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में एक मछली पकड़ रहे एक 10 साल के बच्चे से युवक ने कुकर्म कर डाला। पुलिस ने पीड़ित बच्चे के पिता

की तहरीर पर मुकदमा लिखा है। साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना गिरवां थाना क्षेत्र के एक गांव की है। आरोपी का नाम कैलाश है। बच्चे की डाक्टरी जांच कराई जा रही है। वहीं आरोपी को जेल भेजा जा रहा है। मामले में सीओ नरैनी नीतिन कुमार ने कहा है कि आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें : Banda : जिसकी हत्या की सजा काटकर लौटा, उसी के भाई से पत्नी के अवैध संबंध बने कत्ल की वजह, पढ़िए पूरी खबर..

Banda : जिसकी हत्या की सजा काटकर लौटा, उसी के भाई से पत्नी के अवैध संबंध बने कत्ल की वजह, पढ़िए पूरी खबर..