Tuesday, April 30सही समय पर सच्ची खबर...

Banda : राम नवमी-मंत्री रामकेश निषाद ने कराया मंदिर का जीर्णोद्धार, प्राण-प्रतिष्ठा में उमड़ी भारी भीड़

Banda : Minister Ramkesh Nishad renovated temple

समरनीति न्यूज, बांदा : जल शक्ति विभाग के राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने अपने पैतृक गांव में राम मंदिर का जीर्णाद्धार कराया है। आज इसी मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम बड़ी ही धूमधाम से संपन्न हुआ।

Banda : Minister Ramkesh Nishad renovated temple

इस अवसर पर भंडारे का भी आयोजन हुआ। बड़ी संख्या में गांव के लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। भगवान राम की जयकार होती रही। भक्तों ने खूब जयकारे लगाए। सभी भक्तिभाव में डूबे नजर आए।

Banda : Minister Ramkesh Nishad renovated temple

उधर, राज्यमंत्री ने आने वाले अतिथियों के साथ ग्रामीणों का भी स्वागत किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में भाजपा नेता और कार्यकर्ता पहुंचे। उधर, मंत्री श्री निषाद ने बताया कि उनकी काफी इच्छा थी कि पारिवारिक मंदिर का जीर्णोद्धार कराकर भंडारे का भी आयोजन कराएं।

ये भी पढ़ें : UPSC 2024 : बांदा की बेटी फरहीन जाहिद बनीं IAS अफसर

वह शुरू से चाहते थे कि गांव में पूजा का ऐसा मंदिर हो, जहां सभी लोग मिल-जुलकर पूरे भक्तिभाव से पूजा कर सकें।

Banda : Minister Ramkesh Nishad renovated temple

कहा कि आज भगवान राम की इच्छा से रामनवमी के पवित्र पावन अवसर पर यह कार्य संपन्न हुआ। मंदिर में भगवान राम-सीता और लक्ष्मण समेत अन्य देवताओं की प्रतिमाओं की प्राण-प्रतिष्ठा संपन्न हुई। इस मौके पर नगर पालिकाध्यक्ष मालती बासू, राज कुमार राज, अमित सेठ भोलू, पूर्व जिलाध्यक्ष लवलेश सिंह, बालमुकुंद शुक्ला, रजत सेठ, हिमांशू सिंह, सोनू सिंह आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : बीजेपी सांसद पर महिला के गंभीर आरोप, कहा-‘मेरी बेटी के पिता हैं रविकिशन-छिपकर की शादी’