Monday, May 6सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा निकाय चुनाव : बांदा शहर में 54.52% और जिले में 57.25% मतदान हुआ

Banda body elections : 48.9% till 5 pm and 51.5% voting in district

समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा नगर पालिका के लिए नगर निकाय चुनाव में शाम 5 बजे तक कुल मतदान 48.98% हुआ है। बांदा नगर पालिका में कुल मतदान का अंतिम प्रतिशत 54.52% रहा। वहीं पूरे जिले में 5 बजे तक कुल मतदान 51.5% रहा। मतदान स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था काफी चुस्त रही। जिलाधिकारी दुर्गाशक्ति नागपाल और पुलिस अधीक्षक अभिनंदन मतदान स्थलों का दौरा करते रहे।

बाकी जगहों पर ऐसा रहा मतदान प्रतिशत

इस दौरान बिसंडा में 60%, मटौंध में 57.7%, ओरन में 72%, तिंदवारी में 66.24%, बबेरू में 46.7% और नरैनी में 56.5% मतदान शाम 5 बजे तक हुआ है। जिले में अंतिम मतदान प्रतिशत 57.25 रहा।

UP civic elections: 9.82 percent polling till 9 am in Banda

उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण में बांदा में सुबह 9 बजे तक मतदान का कुल प्रतिशत 9.82 % प्रतिशत रहा। सभी जगहों पर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान चल रहा है। वहीं बांदा जिले में कुल मतदान 11 बजे तक 21.17 % और 1 बजे तक 34.38 % हुआ है। हालांकि, धूप में कम वोटर निकल रहे हैं।

UP civic elections: 9.82 percent polling till 9 am in Banda

मतदान की रफ्तार शुरू में धीमी रही

जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल और पुलिस अधीक्षक अभिनंदन फोर्स के साथ सभी मतदान केंद्रों का दौरा कर रहे हैं। स्थिति का जायजा ले रहे हैं। बताते चलें कि आज बांदा-कानपुर समेत 38 जिलों में मतदान चल रहा है। मतदाताओं में उत्साह दिखाई दे रहा है। बांदा में भी मतदाता बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा ले रहे हैं।

UP civic elections: 9.82 percent polling till 9 am in Banda

इस चरण में कुल 370 निकायों के लिए 6929 विभिन्न पदों के लिए 39146 प्रत्याशी मैदान में हैं। आज इन सभी का भाग्य मतपेटियों और ईवीएम में बंद हो जाएगा।

इन जिलों में हो रहा मतदान

मेरठ, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, बागपत, बुलंदशहर, बरेली, बदायूं, शाहजहॉपुर, पीलीभीत, अलीगढ़, हाथरस, कासगंज, एटा, कानपुर नगर, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, औरैया, कानपुर देहात, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा, बांदा, अयोध्या, सुलतानपुर, अम्बेडकर नगर, बाराबंकी, अमेठी, बस्ती, संत कबीर नगर, सिद्धार्थनगर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, मिर्जापुर, सोनभद्र एवं भदोही।

ये भी पढ़ें : यूपी निकाय चुनाव : बांदा में 2 बजे तक 34.38 % मतदान, धूप में कम निकल रहे वोटर..

ये भी पढ़ें : बांदा : CM Yogi पर अभद्र टिप्पणी, सोशल मीडिया पर मामला वायरल, एक्शन में पुलिस