
समरनीति न्यूज, बांदा : शहर के बंगालीपुरा मोहल्ले में किराय के मकान पर रहने वाली महिला कौशल्या देवी के बेटे 17 साल के अमन ने फांसी लगा ली। किशोर ने अपनी ननिहाल नरैनी के हजारीपुरवा में यह जानलेवा कदम उठाया। घटना से परिवार में कोहराम मच गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
पूछताछ के बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा
पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। परिवार के लोग घटना का कारण नहीं बता सके हैं। वहीं परिजनों का कहना है कि मृतक की मां कौशिल्या का रो-रोकर बुरा हाल है।
Banda : अंधाधुंध कटौती पर BJP नेता MD विद्युत से मिले, समस्याएं उठाईं
बताते हैं कि उनके पति हजारी प्रसाद भी कुछ साल पहले घर से कहीं चले गए थे। इसके बाद से उनका भी कुछ पता नहीं है। ऐसे में परिवार का इकलौते बेटे की मौत ने परिवार पर वज्रपात का काम किया है।
ये भी पढ़ें : बांदा में हादसा, बेकाबू ट्रक ने बाइक और ई-रिक्शा को मारी टक्कर-एक युवक की मौत, दो घायल
