समरनीति न्यूज, बांदाः इजरायल से आई एक्सपर्ट की टीम बुंदेलखंड के बांदा स्थित कृषि विश्वविद्यालय पहुची हुई है। वहां कुलपति डा. एसएल गोस्वामी के व अन्य प्रोफेसर के साथ बैठक में खेती की दिशा में तकनीकि के इंस्तेमाल पर चर्चा की जा रही है।
समरनीति न्यूज, कन्नौजः जिले के तालग्राम थाना क्षेत्र में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर श्रद्धालुओ से भरी तेज रफ्तार बुलेरो गा़ड़ी कंटेनर में घुस गई। इससे आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। मरने वालों में 3 महिलाएं, 3 बच्चे और 2 पुरूषों बताए जा रहे हैं। घायलों को तिर्वा मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। बुलेरो में सवार सभी श्रद्धालु राजस्थान से नीमसार (सीतापुर) तीर्थ दर्शन को जा रहे थे।
बताया जाता है कि यूपी के कन्नौज जिले में लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर एक बड़े हादसे के दौरान एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत हो गई। दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है मरने वालों में 3 महिलाएं व 3 पुरुष और बच्चे शामिल हैं। हादसे में घायल दो लोगों को गंभीर चोटे आईं हैं। घायलों को राजकीय मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है वहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रह...
लाइफ़स्टाइल डेस्क। पार्टी चाहें कैसी भी हो, उसके लिए ड्रेस चाहें कितनी भी मस्त क्यों न हो. आखिर में लगभग हर लड़की के साथ उसके बालों को खूबसूरत दिखाने की समस्या फंस ही जाती है. अब बालों का बन बनाएं या उन्हें खुला छोड़ दें. इस बीच में आखिर तक दिमाग काम करना बंद कर देता है. ऐसा ही कुछ आपके साथ भी हो रहा है तो आइए आपकी कुछ मदद की जाए. क्यों न आप भी हेयर चेन एक्सेसरीज़ को ट्राई करें और अपने बालों को एकस्ट्रा खूबसूरत बनाएं. कैसी है ये हेयर चेन एक्सेसरी, आइए देखें.
लुक हो जाएगा Bold
सिंपल से हेयर स्टाइल या फिर बन के साथ आप अगर उनपर हेयर एक्सेसरीज़ का इस्तेमाल करती हैं, तो आपके बालों का लुक पहले से कहीं ज्यादा बोल्ड होकर सामने आएगा. यूं तो इन हेयर एक्सेसरीज़ में मार्केट म...
समरनीति न्यूज, बांदाः जिले के पहाड़ी-राजापुर मार्ग पर आज उस समय लोग स्तब्ध रह गए, जब पेट्रोल डला रहे युवकों की बाइक में अचानक आग लग गई। आग लगने के बाद युवक मौके से भाग निकले। इससे मामला संदिग्ध हो गया। आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी संबंधित थाना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की है। उधर, पेट्रोलपंप पर बड़ा हादसा होते-होते टल गया।
बताया जाता है कि पहाड़ी- राजापुर रोड स्थित एक पेट्रोलपंप पर आज अज्ञात लोग पल्सर बाइक में पेट्रोल डलवाने पहुंचे। ये लोग पेट्रोल डलवा ही रहे थे कि तभी अचानक पल्सर मोटरसाइकिल में आग लग गई। इससे उनकी मोटरसाइकिल पूरी तरह जलकर राख हो गई। आसपास मौजूद लोगों और पेट्रोलपंप कर्मचारियों ने आग को बुझाया। इससे बड़ा हादसा होने से बच गया। लोगों का कहना है कि अगर बाइक की आग टंकी तक पहुंच जाती तो बड़ा हादसा हो जाता। बाइक लेकर पहुंचे युवक पेट्रोल पंप पर ही बाइक...
समरनीति न्यूज, झांसी/कानपुरः झांसी रेलवे मंडल ने अमावस्या मेला में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पहुंचने की संभावना को देखते हुए दो अतिरिक्त ट्रेनें मेला स्पेशल नाम से चलाने की व्यवस्था की गई है। श्रद्धालुओं की सुविधाओं को देखते हुए रेलवे ने इन ट्रेनों की समयसारणी भी जारी की है। हर छोटे-बड़े स्टेशन पर ट्रेनों को पहुंचने और छूटने का समय बताया गया है। ये दोनों ट्रेनों 12 जुलाई से लेकर 14 जुलाई तक चलेंगी। ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई दिक्कत न हो।
पहली मेला स्पेशल ट्रेनः
यह ट्रेन झांसी - चित्रकूट धाम कर्वी के मध्य संचालित की जायेगी। इसका प्रस्थान समय झांसी से 10.10 बजे, ओरछा से 10.27 बजे, बरूआसागर से 10.39, निवाडी से 10.50, मगरपुर से 10.57, टेहरका से 11.08, रानीपुर रोड से 11.20, मऊरानीपुर से 11.32, रोरा से 11.44, हरपालपुर से 11.55, घुटई से 12.05, बेलाताल से 12.18, कुलपहाड से 12.42, चर...
मनोरंजन डेस्कः दिलजीत दोसांझ इस समय कुछ ज्यादा ही सुर्खियों में हैं. कभी अपने Songs तो कभी अपनी acting को लेकर. वहीं इससे भी ज्यादा वो चर्चा में हैं अपनी movie ‘सूरमा’ को लेकर भी. इनके फैन्स के बीच इनकी ये फिल्म इस समय most awaited बनी हुई है. बता दें कि दिलजीत स्टारर से फिल्म हॉकी टीम के पूर्व कप्तान संदीप सिंह की जिंदगी पर आधारित है. उधर, फिल्म के मेकर्स ने इसका एक और नया गाना रिलीज़ किया है. इस गाने को सुनकर आपकी आंखों में आंसू जरूर आ जाएंगे.
Next Friday होने वाली है release
यहां सबसे पहले याद दिला दें कि दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘सूरमा’ इसी हफ्ते रिलीज होने वाली है. फिल्म के कुछ गाने पहले ही लोगों के बीच धमाल मचा चुके हैं. वहीं अब रिलीज से कुछ ही दिन पहले निर्माताओं ने इसके एक और गाने को रिलीज कर दि...
समरनीति न्यूज, लखनऊः चुनावी मोड पर काम कर रही भाजपा ने पूरी तरह से कमर कस ली है। बुधवार को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय ने जिलों के प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं। इसकी सूची भी जारी कर दी गई है। इतना ही नहीं सभी को जिम्मेदारी सौंपते हुए कहा गया है कि किसी भी स्तर पर कोई लापरवाही न बरती जाए। पूरी जिम्मेदारी से सभी को अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना है। जारी हुई जिले के प्रभारियों की सूची में अवध क्षेत्र के अलावा कानपुर, बुंदेलखंड का क्षेत्र भी शामिल है।
कानपुर क्षेत्र में बांदा का प्रभारी हनुमान मिश्रा को बनाया गया है जबकि महोबा का प्रभारी देवेश कोरी को बनाया गया है। इसी तरह ललितपुर का प्रभारी रामकिशोर साहू, चित्रकूट का रामरतन कुशवाह, जालौन का मानवेंद्र सिंह (झांसी), हमीरपुर जिले का अरूण पाठक, कन्नौज का मुखलाल पाल, औरेया की रंजना उपाध्याय, इटावा का सुरेश अवस्थी को जिला प्रभारी...
मनोरंजन डेस्क। पिछले दिनों Bollywood Actor मिथुन चक्रवर्ती की family के आरोपों के बीच घिरने की खबर जोरों के साथ सुनी. मालूम पड़ा कि मिथुन की बेटे पर भोजपुरी एक्ट्रेस ने रेप का आरोप लगाया और एफआईआर दर्ज कराई. ऐसे में बीती 7 जुलाई को होने वाली उनकी शादी पर संकट के बादल छा गए, लेकिन इसके बावजूद लगता है कि महाअक्षय का खुद की शादी को लेकर जोश ठंडा नहीं हुआ और उन्होंने आखिरकार शादी तो करके ही दिखा दी.
That is the news
याद दिला दें कि शनिवार को पहले ये खबर सुनने को मिली कि मिथुन चक्रवर्ती और योगिता बाली के बेटे महाअक्षय साउथ एक्ट्रेस मदालसा शर्मा के साथ शादी करने वाले हैं. तभी रिपोर्ट्स सामने आईं कि अब ये सेरेमनी कैंसिल कर दी गई है. इसके पीछे कारण बताया गया है कि उससे पहले ही पुलिस की एक टीम मिथुन के घर पर पहुंची और रेप व धोखाधड़ी के आरोप में फंसे महाअक्षय से पूछता...
मनोरंजन डेस्कः बॉलीवुड निर्देशक रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंबा’ इन दिनों कुछ ज्यादा ही चर्चा में है. सिर्फ इसलिए नहीं कि ये रोहित की फिल्म है. बल्कि इसलिए भी क्योंकि फिल्म में रणवीर सिंह आने वाले हैं नजर, वो भी एक बेहद डिफ्रेंट अंदाज में. कहा तो ये भी जा रहा है कि फिल्म में उनका जो अंदाज देखने को मिल रहा है वो इनके फैन्स के लिए बड़ा सरप्राइज़ और पहली बार होगा. वैसे फिल्म को लेकर इस समय खबर ये है कि फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग पूरी कर ली गई है. आइए आगे देखें, क्या है इससे जुड़ी पूरी जानकारी.
जानकारी है कुछ aisi
गौरतलब है कि निर्देशक रोहित शेट्टी की नई फिल्म ‘सिंबा’ की शूटिंग जब से शुरू हुई है, तब से ही वह लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. यहां आपको बता दें कि फिल्म में रणवीर सिंह ...
समरनीति न्यूज, बाँदा : स्मॉल इंडस्ट्रीज एंड मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (सीमा) एवं बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, बांदा के बीच एक समझौता पत्र पर हस्ताक्षर हुए है। इस समझौते के तहत सीमा कृषि विवि के छात्रों को उद्यमिता विकास में मदद करेगी।
यह जानकारी यूनिवर्सिटी के जनसंपर्क अधिकारी बीके गुप्ता ने दी। बताया है कि विश्वविद्यालय के साथ मिलकर बुंदेलखंड में कृषि आधारित परियोजनाएं स्थापित कर किसानों की आय बढ़ाने में भी मदद करेगी। समझौता पत्र पर हस्ताक्षर के बाद विवि के कुलपति डॉ. एस.एल. गोस्वामी के साथ सीमा के अध्यक्ष शैलेंद्र श्रीवास्तव तथा सदस्य दिनेशचंद्र उपाध्याय एवं संजीव गुप्ता ने विचार-विमर्श भी किया।
...