Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

UP: छात्र-छात्राओं के बीच भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की जयंती धूमधाम से मनी

Bharat Ratna Atal Bihari Vajpayee's birth anniversary celebrated with pomp in Banda

समरनीति न्यूज, बांदा: देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की 100 वीं जयंती आज पूरे जिले में धूमधाम से मनाई गई। अटल आवासीय विद्यालय अछरौड़ (बांदा) में भी पूर्व प्रधानमंत्री की जन्म शताब्दी दिवस धूमधाम से मनाई और श्रद्धांजलि दी गई। अतिथियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्ज्वलित किया। फिर पूर्व पीएम स्व. वाजपेई के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।

छात्र-छात्राओं को किया पुरस्कृत

Bharat Ratna Atal Bihari Vajpayee's birth anniversary celebrated with pomp in Banda

कार्यक्रम का शुभारंभ रुचि गुप्ता ने सरस्वती वंदना के साथ शुरू हुआ। इसके बाद विनोद तिवारी ने स्वागत भाषण दिया। इसके बाद छात्राओं द्वारा स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया गया।

ये भी पढ़ें: जिम्मेदार कौन? बांदा में ओवरलोड ट्रक ने बाइक को रौंदा, भतीजे-ताई की मौके पर मौत, भाभी गंभीर

छात्रा सुहाना ने काव्य पाठ प्रस्तुत किया। छात्रा प्रतिमा ने हिंदी भाषण दिया गया। छात्र अरुण ने काव्य पाठ और प्रत्युष ने अंग्रेजी में स्व. वाजपेई जी के जीवन पर प्रकाश डाला।

Bharat Ratna Atal Bihari Vajpayee's birth anniversary celebrated with pomp in Banda

कुमारी रागिनी ने अटल बिहारी वाजपेई जी के सर्वश्रेष्ठ भाषण के अंश को प्रस्तुत किया। इस अवसर पर प्रवीण कुमार, प्रमोद कुमार, अंकुश कुमार व सुग्रीव को काव्य पाठ का पुरस्कार दिया गया।

छात्रा सुहाना, शिवानी-दिव्यांशी पुरस्कृत

सुहाना, शिवानी व दिव्यांशी को काव्य पाठ में बालिका वर्ग में पुरस्कार मिला। आनंद, अरुण कुमार, पंकज, अंकित तथा सानू को सीनियर विभाग में बालक वर्ग में पुरस्कृत किया गया। छात्रा अंशिका, श्वेता को चित्रकला, नसीम, हरेश, पंकज, शिवानी यादव व अरुण कुमार को निबंध लेखन में पुरस्कार दिया गया।

ये भी पढ़ें: विश्व ध्यान दिवस: बांदा में सैंकड़ों छात्र-छात्राओं ने सीखा ‘ध्यान’, प्रशिक्षक लाल बहादुर सिंह ने..