

समरनीति न्यूज, लखनऊ: आज शुक्रवार को मौसम विभाग ने यूपी में बारिश, तेज हवाओं और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है। पूरब और पश्चिम के लगभग 45 जिलों में मौसम तेजी से बदलेगा। इससे लोगों को गर्मी से काफी हद तक राहत भी मिलेगी। मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल सिंह का कहना है कि ईरान से चले पश्चिमी विक्षोभ से मौसम बदलेगा।
बुंदेलखंड-कानपुर-अमरोहा समेत इन 45 जिलों के लिए अलर्ट
रुक-रुक कर 20 अप्रैल तक बूंदाबांदी की संभावना है। 18 से 20 अप्रैल के बीच तापमान में गिरावट रहेगी। मौसम विभाग ने कानपुर, बांदा, अमरोहा, मुरादाबाद, चित्रकूट, फतेहपुर, बिजनौर, कौशांबी, हमीरपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, प्रयागराज, चंदौली, जालौन, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, मेरठ, आजमगढ़, मऊ, बागपत, बलिया,
शामली, देवरिया, गोरखपुर, ललितपुर, झांसी, श्रावस्ती, महोबा, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, इटावा, औरैया, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं और कुशीनगर के आसपास के इलाकों में वज्रपात होगा।
ये भी पढ़ें: UP Weather: यूपी के इन जिलों में पारा 40 डिग्री पार, आज लू का अलर्ट..
UP Weather: यूपी के इन जिलों में पारा 40 डिग्री पार, आज लू का अलर्ट..