Sunday, October 26सही समय पर सच्ची खबर...

गोली मारकर सर्राफ बाप-बेटे से लाखों के जेवर-नगदी लूटी, DIG और SP मौके पर पहुंचे

In Banda miscreants shot and looted father-son jeweler, son injured due to bullet injury

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में शनिवार देर शाम बाइक सवार बदमाशों ने सर्राफ पिता-पुत्र से लाखों रुपए के जेवर और नगदी लूट ली। विरोध करने पर बदमाशों ने गोली मार दी। गोली सर्राफ की टांग को चीरती हुई निकल गई। पीड़ित का कहना है कि बदमाश लगभग 5 लाख रुपए के जेवर और नगदी लेकर भागे हैं।

दुकान बंद करके घर जा रहे थे दोनों

लूट की यह वारदात गिरवां थाना क्षेत्र में हुई। सूचना मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया। डीआईजी राजेश एस और एसपी अंकुर अग्रवाल भी मौके पर पहुंचे। पुलिस की कई टीमें बदमाशों की तलाश में जुटी हैं।

In Banda miscreants shot and looted father-son jeweler, son injured due to bullet injury

जानकारी के अनुसार, गिरवां थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत तेंदुही रहुसत के रहने वाले सर्रा पंकज सोनी उर्फ उमा शंकर की बहेरी गांव में सोने-चांदी की दुकान हैं। बताया कि शनिवार देर शाम वह अपने बेटे पंकज के साथ रोज की तरह दुकान बंद करके घर लौट रहे थे।

Father and son shot and robbed in Banda
मौके पर DIG राजेश एस. और SP अंकुर अग्रवाल।

गांव से निकलते ही दो बाइकों पर सवार चार बदमाशों ने उन्हें घेरकर रोक लिया। बदमाश जेवरों से भरा बैग छीनने लगे। बाप-बेटे ने घटना का विरोध किया तो बदमाशों ने गोली चला दी।

5 लाख के जेवर-नगदी लूटकर फरार

मौके पर DIG राजेश एस. और SP अंकुर अग्रवाल।

गोली पंकज की टांग में लगी और चीरती हुई निकल गई। इसके बाद बदमाश बैग लेकर हवा में तमंचे लहराते हुए भाग निकले। घायल ने किसी तरह पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को मेडिकल कालेज भिजवाया।

ये भी पढ़ें: बांदा में व्यवसाई से 1 लाख की लूट, बाइक से गिराकर वारदात-पुलिस तलाश में जुटी

घायल पंकज ने मेडिकल कालेज में बताया कि बैग में लगभग 5 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवर और नगदी रखी थी। उधर, डीआईजी और एसपी ने मौके पर पहुंच घटना की जानकारी ली। पुलिस को जल्द खुलासे के निर्देश दिए। एसओजी की टीमें भी लगाई गई हैं। एसपी का कहना है कि जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: गुस्साए पति ने दांतों से काटा पत्नी के प्रेमी का…,घर में प्रेमी संग आपत्तिनजक हाल में मिले थे दोनों

हनुमान जन्मोत्सव: पवन पुत्र के दर्शनों को मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़