Sunday, April 20सही समय पर सच्ची खबर...

गुस्साए पति ने दांतों से काटा पत्नी के प्रेमी का…,घर में प्रेमी संग आपत्तिनजक हाल में मिले थे दोनों

up-lover-6years-younger-after-seeing-reel-of-love-woman-leaves-husband

समरनीति न्यूज, कानपुर: रात में घर न लौटने की बाद कहकर निकला पति अचानक लौट आया। घर में पत्नी और उसका प्रेमी रंगरलियां मनाते हुए मिले। दोनों को बेहद आपत्तिजनक हालत में देखकर पति ने आपा खो दिया। महिला के पति ने पत्नी के पति को पकड़ लिया और उसकी पिटाई की। इसके बाद पत्नी के प्रेमी का गुप्तांग दांतों से काट दिया। खून से लतपत प्रेमी भागकर पुलिस के पास पहुंचा। पुलिस ने उसे अस्पताल भिजवाया।

भागते हुए बाबूपुरवा थाने पहुंचा खून से लतपत युवक

घटना कानपुर शहर में बाबूपुरवा थाना क्षेत्र में हुई है। जानकारी के अनुसार, मूलरूप से बेकनगंज के रहने वाले युवक ने दो साल पहले बाबूपुरवा की युवती से प्रेम विवाह किया है।

ये भी पढ़ें: ‘बाॅडीबिल्डिंग से पति नपुंसक’, मायावती की भतीजी के ससुरालियों पर विस्फोटक आरोप-7 पर मुकदमा

बाबूपुरवा में ही दोनों किराय के मकान में रहते हैं। बताते हैं कि गुरुवार शाम वह जरूरी काम से बाहर गया था। जाते समय पत्नी से बोल दिया था कि रात में घर नहीं लौटेगा, सुबह आएगा।

रात में घर न आने की बात कहकर निकला था पति

देर रात पति अचानक लौटकर घर पहुंच गया। बताते हैं कि पड़ोस में रहने वाले एक युवक और अपनी पत्नी को उसने बेहद आपत्तिजनक हालत में देख लिया। इसके बाद वह आपा खो बैठा। युवक ने पत्नी को जमकर फटकारते हुए भला-बुरा कहा। इसके बाद युवक को पीटना शुरू कर दिया। पीटते-पीटते महिला के पति ने उसके प्रेमी का प्राइवेट पार्ट दातों से काट डाला।

पुलिस ने घायल को हैलट पहुंचाकर शुरू की कार्रवाई

खून से लतपत होकर युवक चिल्लाता हुआ भागकर बाबूपुरवा थाने पहुंचा। वहां पुलिस को पूरी बात बताई। पुलिस ने उसे तुरंत हैलट भिजवाया। बाबूपुरवा इंस्पेक्टर अरुण द्विवेदी का कहना है कि घायल का इलाज चल रहा है। अबतक किसी पक्ष से कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

‘बाॅडीबिल्डिंग से पति नपुंसक’, मायावती की भतीजी के ससुरालियों पर विस्फोटक आरोप-7 पर मुकदमा