समरनीति न्यूज, लखनऊ: राजधानी लखनऊ में आज शनिवार को बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगाने को लेकर बवाल हो गया। सरकारी जमीन पर प्रतिमा लगाने की शिकायत हुई। फिर जब अधिकारी पुलिस के साथ प्रतिमा को हटाने पहुंचे तो लोगों ने विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया। सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरुषों की भीड़ ने नारेबाजी की।
बख्शी तालाब के मवई खातरी गांव में घटना
पुलिस ने समझाने का प्रयास किया। भीड़ से कुछ लोगों ने पथराव शुरू कर दिया। इससे कई पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। पूरी घटना बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र के मवई खातरी गांव में हुई। जानकारी के अनुसार, लगभग 3 दिन पहले गांव में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा कुछ ग्रामीणों द्वारा स्थापित की गई थी।
ये भी पढ़ें: ‘बाॅडीबिल्डिंग से पति नपुंसक’, मायावती की भतीजी के ससुरालियों पर विस्फोटक आरोप-7 पर मुकदमा
शनिवार दोपहर 2 बजे बीकेटी, इटौंजा, महिंगवा, मड़ियांव थाने की पुलिस, महिला पुलिस और पीएसी के साथ मौके पर पहुंची। बताते हैं कि पुलिस ने ग्रामीणों ने प्रतिमा हटाने को कहा।
पुलिस ने कई राउंड आंसू गैस के गोले छोड़े
गांव के लोग नहीं माने। बातचीत में किसी ने पथराव कर दिया। महिला थाना प्रभारी मेनका सिंह समेत कई पुलिसकर्मी पत्थर लगने से घायल हो गए। पुलिस ने करीब पांच राउंड आसू गैस के गोले छोड़े। पुलिस मौके पर है। स्थिति काबू में करने का प्रयास जारी है।
ये भी पढ़ें: Lucknow: IAS विजय किरण आनंद बने इन्वेस्ट यूपी के नए CEO
गुस्साए पति ने दांतों से काटा पत्नी के प्रेमी का…,घर में प्रेमी संग आपत्तिनजक हाल में मिले थे दोनों