समरनीति न्यूज, बांदा: हमीरपुर में रेलवे स्टेशन पर पशु चिकित्सा कर्मी की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जानकारी के अनुसार, हमीरपुर जिले के उरदना गांव के ज्ञानेद्र (30) मौदहा में पशु चिकित्सालय में संविदा कर्मचारी थे।
मौदहा रेलवे स्टेशन पर हुआ हादसा
बताते हैं कि सोमवार रात वह मौदहा रेलवे स्टेशन घूमने गए थे। तभी चित्रकूट एक्सप्रेस की चपेट में आकर उनकी मौत हो गई। ट्रेन गुजरने के बाद मौके पर पहुंचे रेलवे कर्मचारियों ने जीआरपी को सूचना दी।
ये भी पढ़ें: बांदा: कन्नौज के बहुचर्चित दुष्कर्म केस का आरोपी नवाब सिंह यादव बांदा जेल में शिफ्ट-नीलू कौशांबी..
सूचना पाकर जीआरपी मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों के जरिए पहचान कराई। इसके बाद परिजनों को पता चला। मृतक के पिता ने बातया कि ज्ञानेंद्र परिवार में 3 भाइयों में दूसरे नंबर के थे। जीआरपी थाना प्रभारी नवेंदू शेखर अग्निहोत्री का कहना है कि मृतक घटना के समय नशे में थे। इसी कारण ट्रेन की चपेट में आ गया। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।