Monday, October 27सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में दर्दनाक हादसा, चाचा-भतीजे की मौत-3 घायलों की हालत गंभीर

Banda hospital

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में आज शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। इसमें बाइक सवार चाचा-भतीजे की मौत हो गई। वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। हादसा देर शाम पैलानी थाना क्षेत्र में हुआ है। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाने के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

पैलानी क्षेत्र में पिपरहरी गांव के पास हादसा

जानकारी के अनुसार, पैलानी थाना क्षेत्र में अमलोर पुलिया के पास दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। बताते हैं कि जसपुरा क्षेत्र के झझरीपुरवा के सोहन (27) अपने 3 वर्षीय बेटे सूर्याशं और छोटे भाई शिवमोहन (25) के साथ बाइक से जा रहे थे। अमलोर के आगे पिपरहरी गांव के पास सामने से आ रही बाइक से उनकी टक्कर हो गई।

यूपी की इन 3 सगी बहनों ने रचा इतिहास, एक साथ UPPolice में चयनित

एक बाइक पर सवार सोहन, सूर्याश, शिवमोहन और दूसरी बाइक पर सवार भरूआ सुमेरपुर के जलाला गांव के अतुल (14) पुत्र संतोष, जमालपुर के सतीश (22) तथा चचेरा भाई राजू (35) घायल हो गए। पुलिस ने सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया। वहां शिव मोहन और बालक सूर्यांश को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल अतुल, सतीश, राजू को मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें: बुंदेलखंड दौरे पर अखिलेश यादव, बोले-हर घर नल योजना सपा की-सीएम योगी पर भी निशाना