

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा जलसंस्थान में महाप्रबंधक के तबादले के बाद से स्थिति खराब हैं। शहरी क्षेत्र में कई जगह से पेयजल आपूर्ति की सप्लाई समय से न होने और गंदे पानी की सप्लाई जैसी शिकायतें आ रही हैं। वहीं सरकारी राजस्व की वसूली में भी विभाग पिछड़ रहा है।हाल में जिलाधिकारी जे.रीभा ने कलेक्ट्रेट में अधिकारियों के साथ कर वसूली की समीक्षा बैठक की। बताते हैं कि जलसंस्थान के अधिकारियों को वसूली में सुस्ती पर चेताया गया है। साथ ही लापरवाही न बरतने को कहा गया है।
इकलौते अवर अभियंता के पास जीएम का चार्ज
दरअसल, विभाग में स्टाॅफ की काफी कमी है, लेकिन यह कमी पहले भी थी। मगर तत्कालीन महाप्रबंधक पुरुषोत्तम कुमार स्थिति को संभाले थे। अब उनके तबादले के बाद पद खाली है। जिले में कोई अधिशाषी अभियंता भी नहीं है।
ये भी पढ़ें: बांदा शहर में दूषित-बदबूदार पानी सप्लाई से लोग बेहाल, जलसंस्थान अधिकारी..
ऐसे में महाप्रबंधक का चार्ज अवर अभियंता धर्मेंद्र कुमार सतसंगी के पास है। सूत्रों का कहना है कि महाप्रबंधक कार्यालय में कामकाज बाबुओं के भरोसे चल रहा है। यही वजह है कि पेयजल आपूर्ति प्रभावित होने के साथ-साथ राजस्व वसूली भी ठीक से नहीं हो पा रही है। शिविर लगाकर औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं।
