Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा विकास भवन के पास खुले गड्ढे में गिरी बाइक, चालक…

Bike fell into open pit near Banda Vikas Bhawan

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में विकास भवन के सामने सड़क पर खोदे गए गड्ढे में बीती रात एक बाइक जा गिरी। बाइक पर सवार व्यक्ति बाल-बाल बच गया। आज मंगलवार सुबह लोगों ने देखा तो वहां भीड़ लग गई। दरअसल, गड्ढे के चारों ओर मिट्ठी का ढेर बना दिया गया था। साथ ही एक लकड़ी की डंडी के सहारे पट्टी लगी थी।

जानलेवा हो सकती है यह लापरवाही

Bike fell into open pit near Banda Vikas Bhawan

रात में इतना संकेतक आने-जाने वाले लोगों के लिए पर्याप्त नहीं था। यही वजह रही कि वहां से गुजरने वाले लोगों को यह पता नहीं चला कि वहां गड्ढा खुदा पड़ा है। बताते हैं कि इसी बीच एक बाइक चालक उसमें जा गिरा। हालांकि, आसपास के लोगों ने बताया कि अच्छी बात यह रही कि बाइक चालक बाल-बाल बच गया।

ये भी पढ़ें: यहां बाबू चला रहे महाप्रबंधक का दफ्तर…जलसंस्थान में मनमानी से पेयजल आपूर्ति प्रभावित

बांदा PWD का बड़ा खेल, सड़क चौड़ीकरण के नाम पर धांधली