Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा कमिश्नर और DM ने सड़क सुरक्षा के लिए जागरुकता मानव श्रृंखला का किया शुभारंभ

Commissioner-DM launches human chain for road safety awareness in Banda

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में महाराणा प्रताप चौराहे पर सड़क सुरक्षा जागरुकता के लिए बड़ी मानव श्रृंखला कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस अवसर पर नेता जी सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित किया गया। शुभारंभ आयुक्त अजीत कुमार और डीएम जे.रीभा ने किया।

बड़ी संख्या में शामिल हुए छात्र-छात्राएं

Commissioner-DM launches human chain for road safety awareness in Banda

मानव श्रृंखला में प्रतिभाग कर रहे छात्र/छात्राओं को संबोधित करते हुए आयुक्त ने कहा कि सुभाषचंद्र बोस जी के सिद्धांतों एवं आदर्शों को अपनाने की जरूरत है। कहा कि नेता जी ने स्वतंत्रता के लिए आजीवन संघर्ष किया।

ये भी पढ़ें: महाकुंभ में योगी कैबिनेट बैठक, युवाओं को टैबलेट से मेडिकल कालेज और एक्सप्रेसवे तक..

कहा कि सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करते हुए ही वाहन चलाएं। डीएम श्रीमति रीभा ने कहा कि सभी छात्र-छात्राएं अपने जीवन में सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरूक हों।

Commissioner-DM launches human chain for road safety awareness in Banda

साथ ही सड़क पर चलते समय यातायात नियमों का पालन जरूर करें। सभी को सड़क सुरक्षा शपथ भी दिलाई गई। बताया जा रहा है कि मानव श्रृंखला में लगभग 17000 छात्र-छात्राओं ने शहर के विभिन्न चौराहाओं से होते हुए मानव श्रृंखला बनाई। कार्यक्रम में एडीएम अमिताभ यादव, नगर मजिस्ट्रेट संदीप केला, बीएसए अव्यक्त राम तिवारी, आरटीओ उदयवीर सिंह, एआरटीओ शंकर सिंह समेत अन्य अधिकारी आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें: मेरठ: एनकाउंटर में STF इंस्पेक्टर शहीद, शामली में 4 बदमाशों को किया था ढेर