
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में बालू-गिट्टी लदे ओवरलोड ट्रक-डंफर जानलेवा होते जा रहे हैं। आरटीओ विभाग, पुलिस और खनिज विभाग की लापरवाही के चलते आए दिन हादसे हो रहे हैं। बालू और गिट्टी के ओवरलोड वाहन काल बनकर दौड़ रहे हैं। हर बार यही सवाल उठता है कि ऐसी मौतों का जिम्मेदार कौन है? आरटीओ, खनिज या पुलिस विभाग? आज बांदा में ऐसे ही गिट्टी लदे एक ओवरलोड ट्रक ने तेज रफ्तार में बाइक को कुचल दिया। बाइक सवार युवक और उसकी ताई की मौके पर ही मौत हो गई।
महावीरन के पास हुई यह दुर्घटना
वहीं बाइक पर सवार मृतक की भाभी गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जानकारी के अनुसार, पैलानी थाना क्षेत्र के सिंधनकला गांव के
ये भी पढ़ें: UP: भाजपा विधायक ने किया पाप, महिला से सामूहिक दुष्कर्म-करोड़ों की जमीन भी हड़पी, मुकदमा
रहने वाले रामचरन के बेटे राजकुमार (28) आज रविवार सुबह करीब 10 बजे अपनी ताई 65 वर्षीय चुनिया देवी पत्नी शिवरतन तथा
लोग बोले, तेज रफ्तार में था ट्रक
भाभी अनुसुइया (35) को बाइक से लेकर अतर्रा जा रहे थे। महावीरन के पास मेडिकल कॉलेज बाईपास की तरफ से आए तेज रफ्तार गिटटी लदे ट्रक ने बाइक को टक्कर मारते हुए रौंद दिया। ट्रक के नीचे आने से
राजकुमार और चुनिया की मौके पर ही मौत हो गई। अनुसुईया टक्कर लगने से उछलकर दूर गिरीं। राहगीरो ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायल अनुसुइया को
एक महिला की हालत गंभीर
रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। वहीं मौके से भागने की कोशिश कर रहे ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। मृतक के भतीजे विनय का कहना है कि मृतक की रिश्तेदारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। उन्हीं के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए तीनों बाइक से अतर्रा जा रहे थे। रास्ते में हादसा हो गया। यह हादसा ओवरलोडिंग को लेकर फिर गंभीर सवाल खड़े कर गया है। राहगीरों का कहना है कि ट्रक में गिट्टी ओवरलोड लदी थी। चालक तेज रफ्तार में बेकाबू तरीके से ट्रक चला रहा था। यही हादसे का कारण बना।
ये भी पढ़ें: UP: बांदा में एक के बाद एक..दो सहेलियों ने लगाई फांसी, परिवारों में कोहराम, पुलिस बोली..