समरनीति न्यूज, बांदा : खंभे पर चढ़कर फाल्ट ठीक करते समय हाइटेंशन लाइन की चपेट में आकर एक लाइनमैन की मौत हो गई। जानकारी पर परिजनों में कोहराम मच गया। आरोप है कि जानबूझकर शट डाउन हटाकर बिजली सप्लाई चालू की गई है। परिजनों व आक्रोशित ग्रामीणों ने लापरवाही अधिकारियों पर कार्रवाई और मुआवजे की मांग को लेकर जाम लगा दिया। घंटों जाम की स्थिति रही।
मुआवजे-कार्रवाई के आश्वासन पर माने लोग
अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को शांत किया। कार्रवाई और मुआवजे का आश्वासन दिया। तब जाकर जाम खुला। जानकारी के अनुसार नरैनी कोतवाली क्षेत्र के रिसौरा गांव के मजरा कलेक्टरपुरवा के राजेंद्र उर्फ बब्बू (48) बिजली विभाग में संविदा पर लाइनमैन थे।
आज सोमवार दोपहर गिरवां के देवरार गांव में खंभे पर चढ़कर बिजली का फाल्ट ठीक कर रहे थे। बताते हैं कि पावर हाउस से उस समय बिजली सप्लाई शटडाउन थी।
अचानक सप्लाई चालू होने से लगा करंट
बाद में अचानक सप्लाई चालू कर दी गई। इससे फाल्ट ठीक कर रहे राजेंद्र की करंट की चपेट में आकर मौत हो गई। जानकारी होने पर परिवार के लोग भी वहां पहुंचे।
अधिकारियों पर फोन न उठाने का आरोप
बाद में मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने सबस्टेशन पर मौजूद विद्युत कर्मियों के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाया। कहा कि काफी समय तक लाइनमैन का शव वहीं जमीन पर पड़ा रहा। फोन करने पर भी पावर हाउस में जेई और एसडीओ ने फोन नहीं उठाया।
भीड़ काफी समय तक बांदा-कालिंजर मार्ग पर जाम लगाए रही। कोतवाली प्रभारी नरैनी और गिरवां थानों का फोर्स मौके पर पहुंचा। एसडीएम सत्य प्रकाश चौधरी ने उचित कार्रवाई और मुआवजे का भरोसा दिलाया। तब कहीं जाकर जाम खुला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
ये भी पढ़ें : बांदा : दशहरा के दिन विवाहिता ने खाया जहर, कानपुर ले जाते समय तोड़ा दम
बांदा : दशहरा के दिन विवाहिता ने खाया जहर, कानपुर ले जाते समय तोड़ा दम