Monday, October 27सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा : DIG आवास के सामने युवक ने खुद के गले पर ब्लेड मारा, भर्ती

Young man slits his throat in Banda

समरनीति न्यूज, बांदा : नशे में युवक ने डीआईजी आवास के सामने ब्लेड से खुद का गला काट लिया। लहूलूहान हालत में सड़क पर गिर पड़ा। पुलिस ने उठाकर अस्पताल पहुंचाया। वहां इलाज हुआ। कुछ देर बाद फिर वहीं पहुंच गया और दोबारा वही हरकत की। अब उसे बांदा मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है। साथ में पुलिस कर्मी की ड्यूटी भी लगाई गई है। बताते हैं कि युवक नशेबाज और मानसिक रूप से विक्षिप्त है।

पुलिस ने उठाकर अस्पताल पहुंचाया

जानकारी के अनुसार देहात कोतवाली क्षेत्र के लामा गांव के रहने वाले रामऔतार का बेटा 30 वर्षीय लवकुश शहर के बंगालीपुरवा मोहल्ले में रहता है। मंगलवार सुबह डीआईजी आवास के सामने सड़क पर ब्लेड अपने गले पर मार लिया।

ये भी पढ़ें : बांदा में दो के बाद तीसरे युवक ने भी तोड़ा दम, रोडवेज बस ने मारी थी बाइक में टक्कर

लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ा। पुलिस ने जिला अस्पताल ले जाकर इलाज कराया। उसे भर्ती कर लिया गया। बताते हैं कि कुछ देर बाद दोबारा उठकर डीआईजी आवास के सामने पहुंच गया। उसने फिर से वही हरकत करने की कोशिश की।

अब मेडिकल कालेज में चल रहा इलाज

अब उसे जिला अस्पताल के बाद मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है। उसकी निगरानी में एसआई आरएल सरोज और सिविल लाइंस चौकी प्रभारी परवेज को लगाया गया। लवकुश के बड़े भाई कामता का कहना है कि वह नशे का आदी है। साथ ही मानसिक रूप से विक्षिप्त भी है। पिता रिटायर्ड शिक्षक हैं। कोतवाली प्रभारी पंकज सिंह का कहना है कि युवक को रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज के मानसिक रोग विभाग में भर्ती कराया गया है। उसका दिमागी संतुलन ठीक नहीं है।

ये भी पढ़ें : बांदा में बेटी ने ही प्रेमी संग की थी मां की हत्या, ऐसे हुआ साजिश का खुलासा