समरनीति न्यूज, बांदा : बीती 30 जुलाई को तालाब किनारे मिले महिला के अर्द्धनग्न शव को लेकर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। एसपी अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में अतर्रा पुलिस व एसओजी टीम ने जो खुलासा किया है, वह काफी चौंकाने वाला है। महिला की हत्या उसी की बेटी ने प्रेमी संग मिलकर की थी। फिर हत्या की घटना को दूसरी ओर मोड़ने के लिए शव को ले जाकर तालाब किनारे फेंका गया। लेकिन पुलिस जांच में खुलासा हो गया। हत्यारोपी बेटी और उसका प्रेमी गिरफ्तार हो चुके हैं। एक तीसरे अभियुक्त की तलाश की जा रही है।
बेटी को प्रेमी संग आपत्तिजनक हाल में देखना बना मां की हत्या की वजह
जानकारी के अनुसार बीती 30 जुलाई को अतर्रा के बल्लान में एक महिला का अर्द्धनग्न शव मिला था। मृतका की पहचान गांव की रजुलिया उर्फ रजनिया (50) पत्नी फूलचंद्र के रुप में हुई थी। पुलिस लगातार छानबीन में जुटी थी। आज अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्रा व सीओ गवेंद्र पाल गौतम ने प्रेसवार्ता में खुलासा किया। एएसपी श्री मिश्रा ने बताया कि महिला की हत्या उसकी बेटी ने अपने प्रेमी और उसके साथी से कराई थी।
हत्यारोपी बेटी, प्रेमी के साथ गिरफ्तार, एक अन्य आरोपी अभी फरार
इसकी वजह यह थी कि मृतका ने अपनी बेटी नीतू को गांव के एक युवक अतुल आरख के साथ आपत्तिजनक हालत में देख दिया था। इस कारण मां ने बेटी को डांटा-फटकारा था। साथ ही गाली-गलौज भी दी थीं। इसे लेकर बेटी इतना आक्रोशित हुई कि उसने प्रेमी अतुल और उसके साथी ददुआ के साथ मिलकर मां की हत्या की योजना बनाई।
गला दबाकर घर में मारा, फिर शव को उठाकर तालाब किनारे फेंका
फिर तीनों ने मिलकर घर में महिला की गला दबाकर हत्या कर दी। बाद में पुलिस का ध्यान भटकाने के लिए शव को गांव के बाहर तालाब के पास ले जाकर फेंक दिया। एएसपी श्री मिश्रा ने बताया कि शक के आधार पर लगातार पूछताछ में आखिरकार सच्चाई सामने आ गई। पुलिस का कहना है कि युवती और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया गया है। एक अन्य अभियुक्त की तलाश में दबिश दी जा रही है।
ये भी पढ़ें : UP : बांदा में दो के बाद तीसरे युवक ने भी तोड़ा दम, रोडवेज बस ने मारी थी बाइक में टक्कर
ये भी पढ़ें : आगरा : महिला इंस्पेक्टर और बाॅयफ्रेंड की पिटाई का मामला, जेल गए इंस्पेक्टर की पत्नी, साला-सलहज भी