Sunday, October 26सही समय पर सच्ची खबर...

Banda : बहन के घर जा रहे भाई की हादसे में मौत, पोल से टकराई बाइक

Accident in Banda
सांकेतिक फोटो।

समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में एक दर्दनाक हादसे में युवक की मौत हो गई। युवक बाइक से अपनी बहन के घर निमंत्रण में शामिल होने जा रहा था। खबर से पूरे परिवार में कोहराम मच गया। बिसंडा थाना क्षेत्र के ओरन गांव के मजरा तिनकापुरवा के राम विलास (18) शाम को बाइक से बहन उषा के घर रमईपुर जा रहे थे।

हादसे से परिवार में मातम छाया

वहां उन्हें निमंत्रण में शामिल होना था। बताते हैं कि रास्ते में तेज रफ्तार में शाहपुर के पास अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से जा टकराई। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के चचेरे भाई धीरेंद्र का कहना है कि मृतक 5 भाइयों में तीसरे नंबर का था। हादसे से पूरे परिवार में मातम छा गया है। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है। उधर, पुलस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

ये भी पढ़ें : UP : बांदा में युवती ने बहाने से जीजा से पुल पर रुकवाई बाइक, फिर नदी में लगा दी छलांग, मौत