Monday, December 15सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में बड़ा हादसा, कार की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की मौत

Banda accident news
प्रतिकात्मक फोटो।

समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा जिले में आज झांसी-मिर्जापुर हाइवे पर एक बड़ा हादसा हो गया। कार की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। मरने वाले दोनों बाइक सवार महोबा जिले के रहने वाले थे। जानकारी के अनुसार महोबा के कबरई थाना क्षेत्र के धरौंद गांव के रहने वाले टेरी भगत (60) अपने परिचित चरखारी के शिवकुमार (35) के साथ बाइक से बांदा आ रहे थे।

मटौंध थाना क्षेत्र में हुआ हादसा

बाइक टेरी चला रहे थे। बताते हैं कि मटौंध थाना क्षेत्र के झांसी-मिर्जापुर नेशनल हाइवे पर बांदा की ओर से जा रही कार ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार दोनों लोगों की मौत हो गई।

ये भी पढ़ें : UP : वरिष्ठ अधिवक्ता का हार्ट अटैक से निधन, शोक की लहर दौड़ी

उधर, मौके पर पहुंची पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर मटौंध राममोहन राय का कहना है कि मृतकों के परिजनों को सूचना भिजवा दी है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया जा रहा है। एक मृतक भतीजे रामदीन का कहना है कि उनके चाचा टेरी भगत झाड़-फूंक करते थे। उधर, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

ये भी पढ़ें : Banda : छात्रा से नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी-अश्लील हरकत, रिटायर्ड रेलवे कर्मी व बेटे पर रिपोर्ट दर्ज