Friday, December 12सही समय पर सच्ची खबर...

हत्या का प्रयास : बांदा में युवक के पेट में चाकू घोंपा, हमलावर गिरफ्तार

in Banda Young man stabbed in stomach, attacker arrested

समरनीति न्यूज, बांदा : दोस्त के घर से लौट रहे एक युवक पर पड़ोसी ने हमला कर दिया। उसने युवक के पेट में चाकू घोंप दिया। उसे बचाने आए चचेरे भाई को भी युवक ने पीटकर घायल कर दिया। चाकू लगने के बाद युवक को अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है।

बबेरू के अनौसा गांव का मामला

जानकारी के अनुसार बबेरू कोतवाली क्षेत्र के अनौसा गांव के अनस (18) गांव में ही रहने वाले अपने दोस्त के घर से लौट रहा था। तभी रास्ते में पड़ोसी युवक अनीस ने उसे रोक लिया। मारपीट करते हुए उसके पेट में

दर्दनाक : बांदा में कालूकुआं चौराहे के पास ट्रक ने स्कूटी को रौंदा, युवक-महिला की मौत

चाकू घोंप दिया। चीख-पुकार सुनकर अनस का चचेरा भाई मुसाहिद (18) उसे बचाने दौड़ा। आरोपी ने उसपर भी हमला करते हुए उसे भी पीटकर घायल कर दिया। अस्पताल में घायलों का इलाज चल रहा है। आरोपी मो. अनीश को को गिरफ्तार कर लिया गया है। बबेरू कोतवाल पंकज सिंह ने इसकी जानकारी दी।

ये भी पढ़ें : महोबा में बदमाश कारतूस यादव ने पुलिस बैन में किया बड़ा कांड…, दरोगा समेत 4 नपे