Tuesday, May 14सही समय पर सच्ची खबर...

Lucknow : डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का सख्त एक्शन, बदायूं में डाक्टर सस्पेंड, यह वजह..

समरनीति न्यूज, लखनऊ : उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने एक मामले में सख्त एक्शन लिया है। बदायूं में एक महिला से बदसुलूकी करने वाले डॉ. हाकिम सिंह को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही आरोपी चिकित्सक को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य महानिदेशालय से संबद्ध कर दिया गया है। डा. हाकिम सिंह बदायूं जिला अस्पताल में तैनात थे।

दलालों से सख्ती से निपटने के आदेश

इसके साथ ही डिप्टी सीएम श्री पाठक ने मरीजों को बहकाने वाले दलालों से सख्ती से निपटने के निर्देश भी दिए हैं। दरअसल, कानपुर नगर में मरीजों के इलाज में दलाली के मामले सामने आने के बाद डिप्टी सीएम श्री पाठक ने यह निर्देश दिए हैं। बताते चलें कि कानपुर नगर के यूएचएम चिकित्सालय में बीती 8 अप्रैल को मरीज को एक दलाल ने बहकाकर आपरेशन के नाम पर पैसे वसूल लिए थे।

ये भी पढ़ें : यूपी में 24 घंटे में तेजी से बदलेगा मौसम, लखनऊ-कानपुर-मेरठ समेत इन 14 जिलों में बारिश..