Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में सास की डांट पर बिदका दूल्हा, इंकार के बाद रातभर चला रूठने-मनाने का दौर, फिर कोर्ट में रचाई शादी

सांकेतिक फोटो।

समरनीति न्यूज, बांदाः जिले में हुए एक बेहद रौचक घटनाक्रम में एक नए-नवेले दूल्हे को सास की डांट इतनी नगवार गुजरी कि उसने शादी से इंकार करते हुए किनारा कर लिया। दूल्हे की गल्ती थी कि वह शादी के लिए बारात तो लाया लेकिन होने वाली पत्नी की मांग में भरने के लिए सिंदूर नहीं लाया। सास को यह बात बुरी लगी और उसने दूल्हे को फटकार दिया। दूल्ह को इतना बुरा लगा कि वह बिदक गया और उठकर दूर खड़ा हो गया।

रातभर चला रुठने-मनाने का दौर, सुबह कोर्ट मैरिज से सुलटा मामला 

इसके बाद दोनों पक्षों के समझदार लोगों ने मामले को शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं बनी। रुठने-मनाने का दौर रातभर चलता रहा। सुबह किसी तरह बात बनी तो बुधवार को दोनों ने कचहरी जाकर कोर्ट मैरिज की। बताते हैं कि दूल्हा ग्वालियर (एमपी) का रहने वाला है। उसका नाम राहुल पुत्र खुमान है। बारात मंगलवार रात खूंटी चौराहे पर आई थी और वधू का नाम निशा है। बुधवार को अधिवक्ता आलोक कुमार सविता के माध्यम से दोनों को खुशी-खुशी विवाह, कोर्ट मैरिज के रूप में हुआ। इसके बाद दूल्हा अपनी दूल्हन को लेकर रवाना हो गया। किसी के बीच कोई गिला-शिकवा नहीं रह गया।

ये भी पढे़ंः विदाई के बाद ससुराल की बजाय सीधे थाने पहुंची दुल्हन..