Monday, December 8सही समय पर सच्ची खबर...

Breaking News: एनकाउंटर में बांदा मेडिकल कालेज से भागा कैदी अतुल सिंह गिरफ्तार

In Banda youth who was molesting girl

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा मेडिकल काॅलेज से पुलिस को चकमा देकर रविवार शाम को फरार बंदी पकड़ा गया है। सहायक पुलिस अधीक्षक (IPS) मेविस टाॅक का कहना है कि मेडिकल काॅलेज से पुलिस को चकमा देकर भागे बंदी अतुल सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस ने उसे एनकाउंटर में पकड़ा है। अब पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। सहायक पुलिस अधीक्षक सुश्री टाॅक ने कहा है कि बाकी जानकारी जल्द दी जाएगी। बताते चलें कि पुलिस की कई टीमें फरार हुए बंदी की तलाश में जुटी थीं।

संबंधित खबर भी पढ़ें: बांदा में उन्नाव का शातिर कैदी पुलिस अभीरक्षा फरार, चार हेड कांस्टेबलों पर कार्रवाई

बांदा में उन्नाव का शातिर कैदी पुलिस अभीरक्षा फरार, चार हेड कांस्टेबलों पर कार्रवाई