समरनीति न्यूज, बांदा: खाना बनाने को लेकर मां ने बेटी को डांट दिया। इसके बाद दोनों में कहासुनी सी होने लगी। तभी आए पिता ने दोनों को डांट दिया। बेटी को इतना बुरा लगा कि उसने जहर खा लिया। फिर गंभीर हालत में बांदा मेडिकल कालेज में उसने दम तोड़ दिया। घटना चित्रकूट के इटखरी गांव से जुड़ी है।
डाॅक्टरों ने मेडिकल कालेज किया रेफर
जानकारी के अनुसार, चित्रकूट के इटखरी गांव के चैतू वर्मा के परिवार में पत्नी गुड़िया और बेटी 15 वर्षीय आरती थीं। बताते हैं कि बीती शाम दोनों में मां-बेटी में खाना बनाने को लेकर कहासुनी हो गई। शोरगुल सुनकर मौके पर पहुंचे पिता ने दोनों को डांट दिया।
ये भी पढ़ें: बांदा: बुंदेलखंड किसान यूनियन ने MSP और बुंदेलखंड राज्य की मांग उठाई-प्रदर्शन
बताते हैं कि नाराज होकर आरती कमरे के अंदर गई और वहां रखा जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर घरवालों को जानकारी हुई। उसे तत्काल कर्वी अस्पताल ले जाया गया। वहां से डाॅक्टरों ने रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। वहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मृतका के जीजा विनोद ने घटना के बारे में जानकारी दी।
ये भी पढ़ें: बांदा में रेस्टोरेंट मालिक पर युवती से छेड़छाड़-देह व्यापार के लिए दबाव डालने का मुकदमा दर्ज