Sunday, October 26सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में बड़ी घटना, शहर के बड़े बस मालिक लापता-केन नदी पुल पर मिली स्कूटी-गोताखोर तलाश में..

 in Banda bus owner missing-scooty found on Ken river bridge-divers searching for it

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा से बड़ी खबर साई है। शहर के एक बस मालिक लापता हैं। उनकी स्कूटी केन नदी पुल पर खड़ी मिली है। वह सुबह लगभग 4 बजे रोज की तरह स्टेडियम टहलने जाने की बात कहकर निकले थे। इसके बाद घर नहीं लौटे।

देर शाम तक कुछ पता नहीं, कल सुबह से फिर शुरू होगी तलाश

 in Banda bus owner missing-scooty found on Ken river bridge-divers searching for it
विनय श्रीवास्तव

कोतवाली प्रभारी बलराम सिंह ने दी यह जानकारी

बाद में पता चला कि उनकी स्कूटी भूरागढ़ के पास केन नदी पुल के ऊपर खड़ी है। सूचना मिलते ही परिजन और पुलिस मौके पर पहुंची। कोतवाली प्रभारी बलराम सिंह का कहना है कि आज शाम कुछ देर पहले तक तलाश जारी रही है।

 in Banda bus owner missing-scooty found on Ken river bridge-divers searching for it

वे खुद भी कई किमी तक टीम के साथ तलाश में गए हैं। कल सुबह फिर 10 बजे से तलाश शुरू की जाएगी।

 in Banda bus owner missing-scooty found on Ken river bridge-divers searching for it

उनके नदी में कूदे जाने की आशंका के तहत बड़ी संख्या में गोताखोर नदी में उतारे गए हैं। लगभग 20-21 घंटे बाद भी उनका कुछ पता नहीं है। वहीं उनके परिवार के लोग और मित्रगण काफी परेशान हैं।

 in Banda bus owner missing-scooty found on Ken river bridge-divers searching for it

जानकारी के अनुसार, शहर के आवास विकास कालोनी के रहने वाले विनय श्रीवास्तव (48) आज गुरुवार सुबह लगभग 4 बजे घर से स्कूटी लेकर निकले थे। इसके बाद वापस नहीं लौटे। सुबह लोगों को उनकी स्कूटी भूरागढ़ के पास केन नदी पुल पर खड़ी दिखाई दी।

 in Banda bus owner missing-scooty found on Ken river bridge-divers searching for it
दुखी परिजन।

लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने स्कूटी नंबर के जरिए परिजनों से संपर्क किया। परिवार के लोग भी वहां पहुंच गए। आशंका यही जताई जा रही है कि विनय शायद नदी में कूद गए हैं।

 in Banda bus owner missing-scooty found on Ken river bridge-divers searching for it

उनकी पत्नी और परिवार के लोगों ने उनके तनावग्रस्त होने की बात कही है। बताया जाता है कि उनकी सेंटमैरी स्कूल में बसें चलती हैं। स्कूल में बसों के संचालन को लेकर कुछ दिक्कत थी। उनकी पत्नी नूपुर श्रीवास्तव ने कोतवाली में इसकी सूचना दी है।

 in Banda bus owner missing-scooty found on Ken river bridge-divers searching for it

कोतवाली प्रभारी श्री सिंह का कहना है कि नदी में कूदने की आशंका के तहत विनय श्रीवास्तव की तलाश की जा रही है। प्रयागराज की 4 बटालियन पीएसी के गोताखोरों की टीम नदी में आज उतारी गई। कल फिर तलाश होगी।

ये भी पढ़ें: दर्दनाक: बांदा में पुल से नीचे गिरा बाइक सवार युवक-मौके पर ही मौत

ये भी पढ़ें: निपट गए बांदा ADM राजेश वर्मा, गंभीर आरोप-विवादित कार्यकाल और अस्पताल में पार्टनरशिप..!

निपट गए बांदा ADM राजेश वर्मा, गंभीर आरोप-विवादित कार्यकाल और अस्पताल में पार्टनरशिप..!