Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

Banda: सांप के काटने से छात्र की गई जान-परिवार में कोहराम

student died due to snake bite in Banda

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में सांप के काटने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। बीती रात जसपुरा थाना क्षेत्र में एक छात्र की सांप के काटने से मौत हो गई। परिवार के लोग जबतक अस्पताल ले जाते, छात्र दम तोड़ चुका था। घटना से परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

जसपुरा के जड़रिया गांव की घटना 

जानकारी के अनुसार, घटना गड़रिया गांव की है। वहां रहने वाले चुन्नू निषाद के बेटे 13वर्षीय कालका को बीती रात सांप ने सोते समय काट लिया। उसके रोने की आवाज सुनकर परिजन जागे तो सांप को देखा। बालक गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में कक्षा-6 में पढता था। सूचना पाकर एसडीम अंकित वर्मा भी मौके पर पहुंचे।

ये भी पढ़ें: Breaking: बांदा में एक और एनकाउंटर, औगासी पुल पर फतेहपुर के 3 लुटेरों को पुलिस ने पकड़ा-लूट का खुलासा 

ये भी पढ़ें: फिर विवादों में बांदा ADM राजेश वर्मा, शराब की बोतल उठाए फोटो सोशल मीडिया पर वायरल

Breaking: एनकाउंटर में बच्ची से दुष्कर्म करने वाले को लगी पुलिस की गोली, पीड़िता कानपुर रेफर

Breaking: बांदा में एक और एनकाउंटर, औगासी पुल पर फतेहपुर के 3 लुटेरों को पुलिस ने पकड़ा-लूट का खुलासा