Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

दुखद : 12वीं के छात्र ने लगाई फांसी, मां की डांट बनी वजह..

banda-committed-suicide-after-returning-home-from-etawah-another-youth-hanged-himself

समरनीति न्यूज, बांदा : भाई-बहन के झगड़े में मां की डांट से आहत बेटे ने फांसी लगाकर जान दे दी। परिवार के लोगों को पता चला तो उसे उतारकर अस्पताल लेकर भागे। अस्पताल में चिकित्सकों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। मृतक जीआईसी स्कूल में 12वीं का छात्र था। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

शांतिनगर मोहल्ले की घटना

जानकारी के अनुसार शहर के शांतिनगर मोहल्ले के रहने वाले नत्थु सिंह का बेटा सुधांशु (15) इंटर का छात्र था। बताते हैं कि सोमवार सुबह बड़ी बहन से उसका किसी बात को

ये भी पढ़ें : बांदा : ‘मेरा पति नामर्द, मेरे साथ धोखा’, 6 माह की दुल्हन का आरोप-पुलिस ने कराई डाक्टरी जांच

लेकर झगड़ा हो गया। मां विद्या देवी ने बेटे को डांट दिया। इससे आहत होकर उसने घर के एक कमरे में फांसी लगा ली। काफी देर के बाद मां ने देखा तो बेटा फांसी पर लटक रहा था। परिवार में चीख-पुकार मच गई। उसे उतारकर अस्पताल ले जाया गया। वहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बताते हैं कि मृतक दो भाइयों में छोटा था। वह जीआईसी में कक्षा-12 का छात्र था।

ये भी पढ़ें : बांदा : जीजा ने घर में अकेली साली को दबोचा-दुष्कर्म का किया प्रयास, आहत पीड़िता ने लगा ली फांसी