Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा कृषि विश्वविद्यालय पहुंची इजरायल के एक्सपर्ट की टीम, कुलपति संग बैठक में तकनीक पर चर्चा

agriculter univercity
बांदा कृषि विश्वविद्यालय

समरनीति न्यूज, बांदाः इजरायल से आई एक्सपर्ट की टीम बुंदेलखंड के बांदा स्थित कृषि विश्वविद्यालय पहुची हुई है। वहां कुलपति डा. एसएल गोस्वामी के व अन्य प्रोफेसर के साथ बैठक में खेती की दिशा में तकनीकि के इंस्तेमाल पर चर्चा की जा रही है।