समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में एक तेज रफ्तार आनियंत्रित बाइक सड़क किनारे खड़े रोड रोलर से जा टकराई। इससे बाइक सवार घायल हो गए। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। एक ने गंभीर हालत में दम तोड़ दिया। वहीं दो युवकों का इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के छतरपुर के दमौतीपुरा गांव के विशाल (21) पुत्र लल्तू अहिरवार
एक बाइक पर सवार थे 3 लोग
अपने चचेरे भाई वीरेंद्र (38) व अमर (25) के साथ बाइक से जुगरेली (बबेरू-बांदा) जा रहे थे। बताते हैं कि जुगरेली और मोरवल गांव के बीच खड़े रोलर से बाइक टकराई गई।
फतेहपुर में मस्जिद पर चला बुल्डोजर, अतिक्रमण की जद में आए एक हिस्से को गिराया
तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहां डॉक्टरों ने विशाल को मृत घोषित कर दिया। बताते हैं कि वीरेंद्र को छतरपुल ले गए हैं। वहीं अमर को मामूली चोटें आई हैं।
ये भी पढ़ें: देखिए! चेन स्नेचर्स का Viral Video, कैसे महिला को बनाया शिकार