समरनीति न्यूज, बांदा: बुजुर्ग महिला से चेन स्नेचिंग का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि बाइक पर सवार दो बदमाश महिला के पास पहुंचते हैं। उनसे पता पूछने के बहाने बात करते हैं। इससे पहले कि
एक झटके में धक्का देकर हुए फरार
बुजुर्ग महिला कुछ समझ पातीं, बदमाश उनके गले से सोने की चेन पर झपट्टा मार लेते हैं।
बुजुर्ग महिला ने बदमाशों को पकड़ने का प्रयास भी किया, लेकिन बदमाश एक झटके में धक्का देकर वहां से फरार हो गए।
बिना नंबर की बाइक से आए बदमाश
बदमाशों की बाइक पर नंबर नहीं था। बिना नंबर की बाइक शहर में घूम रही है, यह भी खुद में पुलिस लापरवाही की
ये भी पढ़ें: UP: कॉमेडियन के साथ कांड, मुंबई से शो के लिए बुलाकर अपहरण-फिरौती लेकर सड़क पर छोड़ा
बड़ी बात है। बताते चलें कि यह पूरी घटना #बांदा_शहर के सर्वोदय नगर मोहल्ले में कमलावती के साथ रविवार 8 नवंबर की दोपहर को हुई। बांदा पुलिस को शिकायत दी जा चुकी है। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है।