Tuesday, January 14सही समय पर सच्ची खबर...

देखिए! चेन स्नेचर्स का Viral Video, कैसे महिला को बनाया शिकार

समरनीति न्यूज, बांदा: बुजुर्ग महिला से चेन स्नेचिंग का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि बाइक पर सवार दो बदमाश महिला के पास पहुंचते हैं। उनसे पता पूछने के बहाने बात करते हैं। इससे पहले कि

एक झटके में धक्का देकर हुए फरार

बुजुर्ग महिला कुछ समझ पातीं, बदमाश उनके गले से सोने की चेन पर झपट्टा मार लेते हैं।

Chain snatching from an elderly woman in Banda

बुजुर्ग महिला ने बदमाशों को पकड़ने का प्रयास भी किया, लेकिन बदमाश एक झटके में धक्का देकर वहां से फरार हो गए।

बिना नंबर की बाइक से आए बदमाश

बदमाशों की बाइक पर नंबर नहीं था। बिना नंबर की बाइक शहर में घूम रही है, यह भी खुद में पुलिस लापरवाही की

ये भी पढ़ें: UP: कॉमेडियन के साथ कांड, मुंबई से शो के लिए बुलाकर अपहरण-फिरौती लेकर सड़क पर छोड़ा

बड़ी बात है। बताते चलें कि यह पूरी घटना #बांदा_शहर के सर्वोदय नगर मोहल्ले में कमलावती के साथ रविवार 8 नवंबर की दोपहर को हुई। बांदा पुलिस को शिकायत दी जा चुकी है। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है।