Monday, January 13सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा शहर : बुजुर्ग महिला से चेन स्नेचिंग-CCTV खंगाल रही पुलिस

Chain snatching from an elderly woman in Banda

समरनीति न्यूज, बांदा: शहर में पुलिस की कमजोर पकड़ के चलते टप्पेबाजी और चोरी की घटनाओं के बीच बुजुर्ग महिला से चेन स्नेचिंग हो गई। चेन स्नेचिंग की यह घटना शहर के सर्वोदय नगर मोहल्ले में हुई। बाइक सवार दो बदमाश बुजुर्ग महिला कमलावती से पता पूछने के बहाने गले में पड़ी चेन झपटकर फरार हो गए।

सर्वोदयनगर में हुई दिनदहाड़े घटना

बुजुर्ग महिला के बेट की ओर से घटना की सूचना कोतवाली में दी गई है। पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। घटना के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार सर्वोदयनगर के रहने वाले रामदास की मां श्रीमति कलावती देवी रविवार दोपहर घर के बाहर धूप में

ये भी पढ़ें: Shocking Viral Video: गर्भवती को ले जा रही एंबुलेंस में आग-धमाका, देखिए ड्राइवर ने क्या किया..

बैठी थीं। दोपहर करीब 1.30 बजे वह उठकर घर के भीतर जाने लगीं। तभी दो अज्ञात व्यक्ति बिना नंबर की पल्सर बाइक से पहुंचे। दोनों ने बुजुर्ग महिला से शर्मा जी का पता पूछा। बुजुर्ग महिला पता

सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना

बताने के लिए रुकी ही थीं कि तभी बाइक पर पीछे बैठे बदमाश ने उनके गले में पहनी चेन झपट्टा मारकर तोड़ ली। इसके बाद बाइक लेकर भाग गए। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने कहा है कि

ये भी पढ़ें: बांदा: स्टेडियम ट्रेनिज ने हीरा माॅडल को 203 रनों से हराया, फाइनल में एंट्री

पीड़िता के बेटे की तहरीर मिली है। जल्द मामला दर्ज किया जा रहा है। साथ ही बदमाशों की जल्द गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।

बांदा शहर के खुटला में दो पक्ष भिड़े, किसी का पैर टूटा तो किसी का सिर फूटा..