समरनीति न्यूज, डेस्क: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक पुल पर खड़ी एंबुलेंस आग में धू-धूकर जलते दिखाई दे रही है। फिर कुछ ही पल में एंबुलेंस में तेज धमाका होता है। वहां खड़े लोग जान बचाने के लिए भागने लगते हैं। वीडियो लगभग एक माह पुराना है। यह घटना बीती 14 नवंबर को महाराष्ट्र के जलगांव जिले में हुई थी।
ड्राइवर ने दिखाई समझदारी, बच गई महिला और सबकी जान
बताते हैं कि यह घटना उस समय हुई थी जब एंबुलेंस में एक गर्भवती महिला को अस्पताल ले जाया जा रहा था। इसी बीच दादावाड़ी इलाके के पास नेशनल हाइवे पर ड्राइवर को पता चला कि इंजन से
एंबुलेंस का ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से हुआ तेज धमाका
धुंआ निकलने लगा है। वह समझ गया कि आग लग गई है। ड्राइवर ने समझदारी दिखाई और तुरंत गाड़ी से उतर गया। इसके बाद महिला मरीज और अन्य लोगों को भी नीचे उतरने को कहा। लोगों से गाड़ी से दूर हटने को कहा। फिर देखते-देखते ही पूरी
एंबुलेंस तेज लपटों के साथ धू-धूकर जलने लगी। लोग आसपास खड़े नजारा देख रहे थे। तभी आग एंबुलेंस के ऑक्सीजन टैंक तक फैल गई और तेज धमाका हुआ। लोग बचने के लिए दूर भाग लिए। ड्राइवर की समझदारी से मरीज और उसमें सवार बाकी लोगों की जान बच गई। सोशल मिडिया पर लोग इस वीडियो को खूब देख रहे हैं।
ये भी पढ़ें: Video: झांसी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के इंजन पर कूदा युवक, धू-धूकर जला